ETV Bharat / state

दिल्ली हिंसा के दौरान पुलिस पर रिवाल्वर ताननेवाले शाहरुख पठान के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट - Delhi violence

Production warrant issued against Shahrukh Pathan: दिल्ली में फरवरी 2020 में हुई हिंसा के मामले में मेरठ जेल में बंद आरोपी बाबू वसीम के खिलाफ दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने दोबारा प्रोडक्शन वारंट जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई 18 दिसंबर को होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 29, 2023, 9:04 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने मेरठ जेल में बंद बाबू वसीम के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया है. एडिशनल सेशंस जज अमिताभ रावत ने मेरठ जेल के सुपरिंटेंडेंट को चेतावनी दी है कि अगर सुनवाई की अगली तिथि को बाबू वसीम को कोर्ट में पेश नहीं किया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मामले की अगली सुनवाई 18 दिसंबर को होगी.

कड़कड़डूमा कोर्ट बुधवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मौजपूर इलाके में पुलिसवाले पर रिवाल्वर ताननेवाले शाहरुख पठान समेत पांच आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामले की सुनवाई कर रही थी. दरअसल कोर्ट ने इसके पहले भी बाबू वसीम को बुधवार को कोर्ट में पेश करने के लिए उसके खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया था.

प्रोडक्शन वारंट जारी करने के बावजूद उसे कोर्ट में पेश नहीं किया गया था. उसके बाद कोर्ट ने जांच अधिकारी के जरिये बाबू वसीम को दोबारा प्रोडक्शन वारंट जारी किया. कोर्ट ने मेरठ जेल का पर्यवेक्षण करने वाले आईजी के जरिये भी प्रोडक्शन वारंट को मानने का आदेश दिया. कोर्ट ने मेरठ जेल के सुपरिंटेंडेंट को चेतावनी दी कि सुनवाई की अगली तिथि को अगर बाबू वसीम को पेश नहीं किया गया तो उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा सकती है.

ये भी पढ़ें: महाठग सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अवतार सिंह कोचर को मिली जमानत

53 लोगों की हुई थी मौत: 24 दिसंबर, 2021 को कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिया था. कोर्ट ने हत्या की कोशिश, दंगा फैलाने और गैरकानूनी भीड़ का हिस्सा होने से संबंधित धाराओं के तहत आरोप तय किया था. शाहरुख को उत्तरप्रदेश के शामली से 3 मार्च,2020 को गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली पुलिस ने उसकी रिवाल्वर उसके घर से ही बरामद किया था.

पुलिस ने उसके घर से तीन कारतूस भी बरामद किए थे. दिल्ली पुलिस ने शाहरुख का मोबाइल फोन भी बरामद किया था. दिल्ली हिंसा के दौरान शाहरुख का हेड कांस्टेबल दीपक दहिया पर रिवाल्वर तानने वाला फोटो भी काफी वायरल हुआ था. फरवरी 2020 में हुई हिंसा में कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई थी और दो सौ के करीब लोग घायल हुए थे.

ये भी पढ़ें: गोरखपुर के होटल में कारोबारी की पीटकर हत्या मामले में सीबीआई ने दाखिल की पूरक चार्जशीट

नई दिल्ली: दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने मेरठ जेल में बंद बाबू वसीम के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया है. एडिशनल सेशंस जज अमिताभ रावत ने मेरठ जेल के सुपरिंटेंडेंट को चेतावनी दी है कि अगर सुनवाई की अगली तिथि को बाबू वसीम को कोर्ट में पेश नहीं किया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मामले की अगली सुनवाई 18 दिसंबर को होगी.

कड़कड़डूमा कोर्ट बुधवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मौजपूर इलाके में पुलिसवाले पर रिवाल्वर ताननेवाले शाहरुख पठान समेत पांच आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामले की सुनवाई कर रही थी. दरअसल कोर्ट ने इसके पहले भी बाबू वसीम को बुधवार को कोर्ट में पेश करने के लिए उसके खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया था.

प्रोडक्शन वारंट जारी करने के बावजूद उसे कोर्ट में पेश नहीं किया गया था. उसके बाद कोर्ट ने जांच अधिकारी के जरिये बाबू वसीम को दोबारा प्रोडक्शन वारंट जारी किया. कोर्ट ने मेरठ जेल का पर्यवेक्षण करने वाले आईजी के जरिये भी प्रोडक्शन वारंट को मानने का आदेश दिया. कोर्ट ने मेरठ जेल के सुपरिंटेंडेंट को चेतावनी दी कि सुनवाई की अगली तिथि को अगर बाबू वसीम को पेश नहीं किया गया तो उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा सकती है.

ये भी पढ़ें: महाठग सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अवतार सिंह कोचर को मिली जमानत

53 लोगों की हुई थी मौत: 24 दिसंबर, 2021 को कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिया था. कोर्ट ने हत्या की कोशिश, दंगा फैलाने और गैरकानूनी भीड़ का हिस्सा होने से संबंधित धाराओं के तहत आरोप तय किया था. शाहरुख को उत्तरप्रदेश के शामली से 3 मार्च,2020 को गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली पुलिस ने उसकी रिवाल्वर उसके घर से ही बरामद किया था.

पुलिस ने उसके घर से तीन कारतूस भी बरामद किए थे. दिल्ली पुलिस ने शाहरुख का मोबाइल फोन भी बरामद किया था. दिल्ली हिंसा के दौरान शाहरुख का हेड कांस्टेबल दीपक दहिया पर रिवाल्वर तानने वाला फोटो भी काफी वायरल हुआ था. फरवरी 2020 में हुई हिंसा में कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई थी और दो सौ के करीब लोग घायल हुए थे.

ये भी पढ़ें: गोरखपुर के होटल में कारोबारी की पीटकर हत्या मामले में सीबीआई ने दाखिल की पूरक चार्जशीट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.