नई दिल्ली : निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में ईडब्ल्यूएस/डीजी (Delhi EWS DG Admission 2021) कैटेगरी के तहत नर्सरी दाखिले के लिए शिक्षा निदेशालय (Delhi Directorate of Education) की ओर से पहली सूची जारी कर दी गई. वहीं स्कूलों में एडमिशन कराना अभिभावकों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है.
दरअसल, इस बार वर्ष नर्सरी में जनरल कैटेगरी के तहत एडमिशन न के बराबर हुए हैं. शिक्षा निदेशालय ने पहली सूची के आधार पर जहां स्कूल में 30 जून तक रिपोर्ट करने के लिए कहा था, उसे अब बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया है, लेकिन निजी स्कूलों को उम्मीद कम है कि जनरल कैटेगरी में दाखिले बढ़ेंगे और वह ईडब्ल्यूएस (EWS) कैटेगरी के तहत चयनित छात्रों को एडमिशन दे सकेंगे.
कोरोना की वजह से नर्सरी में दाखिले की स्थिति बदली
वहीं इस संबंध में ईटीवी भारत ने बाल विद्या भवन स्कूल के प्रिंसिपल सतवीर शर्मा से बात की. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से स्कूलों में एडमिशन की स्थिति बदल गई. उन्होंने कहा कि फिलहाल की स्थिति को देखते हुए अभिभावक स्कूल में एडमिशन कराने से हिचक रहे हैं.
ये भी पढ़ें-एक अभिभावक का नाम लिखने पर, छात्र को दाखिला देने से इंकार नहीं कर सकता है स्कूल
इसके अलावा उन्होंने कहा कि नर्सरी में दाखिले के लिए जो सीट एलॉटमेंट हुई है. वहीं शैक्षणिक सत्र 2019-20 के आधार पर हुई है. साथ ही कहा कि गत वर्ष भी कोरोना की वजह से नर्सरी में काफी कम बच्चों के नर्सरी में एडमिशन हुए थे.
शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों में रिपोर्ट करने की तारीख बढ़ाई
बता दें कि निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस/डीजी कैटेगरी (Delhi EWS DG Admission 2021) के तहत नर्सरी एडमिशन में आ रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए शिक्षा निदेशालय नहीं स्कूलों में पहली सूची के आधार पर रिपोर्ट करने की तारीख 31 जुलाई तक कर दी है. मालूम हो कि लगातार जिला उप शिक्षा निदेशक और शिक्षा निदेशालय में अभिभावक एडमिशन नहीं होने की शिकायत करते आ रहे थे. इसी के मद्देनजर या तारीख बढ़ाई गई है.
यह भी पढ़ें:- Delhi Directorate of Education : मैगज़ीन बनेगी दिल्ली सरकार के शिक्षा प्रचार का सहारा
यह भी पढ़ें:- शिक्षा निदेशालय: जॉइनिंग मिलने के बाद अब जल्द विदा हो सकते हैं गेस्ट टीचर