नई दिल्ली: दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके मद्देनजर कई लोगों ने खुद को प्रदूषण से बचाने के लिए मास्क लगाने शुरू कर दिए हैं. इसके चलते बाज़ारों में मास्क की सेल में 60 से 70 फीसदी तक इजाफा हुआ है. मेडिकल स्टोर संचालक चिराग ने बताया कि 2 हफ़्तों में मास्क की सेल में काफी बढ़त हुई है.
जहां पहले लोग केवल कोरोना संक्रमण से बचने के किए मास्क ख़रीदते थे, अब वायु प्रदूषण से बचने के लिए भी मास्क खरीद रहे हैं. वहीं डॉक्टरों द्वारा भी लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है. इसके चलते मास्क की सेल 60 से 70 फीसदी तक बढ़ गयी है. यह इजाफा केवल बड़े लोगों के मास्क में नहीं बल्कि बच्चों के मास्क में भी हुआ है.
ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम के लिए सड़कों पर 12 घंटे होगा पानी का छिड़काव
दिल्ली की प्रदूषित हवा के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ, खांसी, जुकाम और साइनस जैसी बीमारियों ने घेर लिया है. चिराग ने बताया कि इन सभी बीमारियों को देखते हुए नेबुलाइजर की डिमांड भी बढ़ गई है. प्रदूषण के कारण बच्चों को खांसी, जुखाम और जकड़न ने चपेट में ले लिया है. इसके कारण बच्चों की कफ सिरप और एंटीबायोटिक्स दवाओं की बिक्री भी बढ़ी है. चिराग ने बताया कि खराब हवा के कारण सब से ज्यादा अस्थमा के मरीज़ परेशान हो रहे हैं. इस वजह से इन्हेलर और बड़ों की एंटीबायोटिक्स दवाओं की सेल भी काफी बढ़ी है.
वहीं दिवाली शॉपिंग के लिए बाजारों में आने वाले लोगों ने भी मास्क पहनना शुरू कर दिया है. इशिका अरोरा ने बताया कि वह जब भी घर से बाहर निकल रहीं हैं मास्क जरूर पहनती हैं. दिल्ली में इतना प्रदूषण है कि एक आदमी रोज 50 सिगरेट के बराबर धुआं इन्हेल कर रहा है. इसलिए वह 2 हफ्तों से लगातार मास्क पहन रही हैं.
बाजार में शॉपिंग करने आई जया ने बताया कि वह डबल मास्क लगती हैं. उनको डर है कि कहीं वह त्यौहार के दिनों में बीमार न हो जाएं. दिवाली की शॉपिंग करने के लिए बाजार आए एम एम मनोज ने बताया कि इस पॉल्यूशन में कहीं भी निकलने का मन नहीं होता, लेकिन दिवाली की तैयारियां भी करनी हैं.
बता दें कि 7 नवंबर को दिल्ली में AQI 450 के ऊपर दर्ज किया गया. दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली की सड़कों पर प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए 24 घंटे पानी का छिड़काव किया जाएगा. वहीं बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आगामी 10 नवंबर तक सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है.