नई दिल्ली/नोएडा: दीपावली के बाद नोएडा में प्रदूषण का ग्रॉफ तेजी से बढ़ा है. (Pollution graph increased in Noida) शुक्रवार को स्थिति यह बनी कि धूप निकलने के बावजूद पूरे दिन धुंध छाई रही. नोएडा के जिला अस्पताल में भी प्रदूषण से प्रभावित मरीजों के एडमिट होने की संख्या बढ़ रही है.
प्रदूषण का ग्रॉफ देखा जाए तो सेक्टर 62 में 384, सेक्टर 125 में 344, सेक्टर 1 में 353 और सेक्टर 116 में 343 AQI रहा. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने कई जगहों पर एंटी स्मॉग गन लगाया है, ताकि प्रदूषण पर अंकुश लगाया जा सके. मगर इसके बावजूद प्रदूषण को कम कर पाने में प्रशासन को मुश्किल हो रही है.
इसे भी पढ़ें: दिवाली से ही पहले नोएडा में बढ़ा प्रदूषण का ग्राफ
नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी अविनाश त्रिपाठी का कहना है कि नोएडा में 40 जगहों पर एंटी स्मॉग गन लगाया गया है. जिसमें सेक्टर 96, सेक्टर 50 ,सेक्टर 63 ,सेक्टर 62, सेक्टर 144, सेक्टर 80, सेक्टर 150, 151, सेक्टर 6 सहित अन्य इलाके शामिल है. साथ ही उन्होंने बताया कि अन्य संसाधनों का भी प्रयोग कर प्रदूषण को कम करने का प्रयास किया जा रहा है.
बता दें, दिवाली के अगले दिन दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर में बेहद इजाफा देखने को मिला था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का AQI 326 था, जो की 'अत्यंत खराब' श्रेणी में है. नोएडा का AQI 320 था जो कि 'अत्यंत खराब' श्रेणी में था, जबकि गाजियाबाद का AQI 285 था जो कि 'खराब' श्रेणी में था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप