ETV Bharat / state

आफताब के वैन पर तलवार से हमला, जांच के लिए पहुंचा था FSL कार्यालय - पॉलीग्राफ टेस्ट हो चुका है पूरा

दिल्ली में FSL कार्यालय के बाहर श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को ले जा रही दिल्ली पुलिस वैन पर 4 से 5 लोगों ने तलवार से हमला कर दिया. इनके हिंदू सेना से होने का दावा किया जा रहा है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 7:26 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 8:38 PM IST

नई दिल्लीः श्रद्धा हत्याकांड के मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला को ले जा रही पुलिस वैन पर सोमवार शाम कुछ लोगों ने तलवार से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि रोहिणी स्थित FSL कार्यालय के बाहर 4 से 5 की संख्या में युवक हाथों में तलवार लिए खडे़ थे. जैसे ही पुलिस जांच के बाद उसे वैन से लेकर निकली वह तलवार भांजने लगे. हालांकि, किसी को कोई चोट नहीं आई है. पुलिस ने मौके से 2 लोगों को हिसासत में लिया है. इनके हिंदू सेना से होने का दावा किया जा रहा है.

हमलावरों ने कहा कि अगर कोई ऐसा करता है तो हम उसे बख्शेंगे नहीं. श्रद्धा वॉल्कर के मर्डर का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) लाया गया था.

दिल्ली में FSL कार्यालय के बाहर लोगों ने किया हमला.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग उसकी वैन के पीछे तलवारें लेकर दौड़े और उसे बाहर उतारने की कोशिश में थे. हमलावर पूरी प्लानिंग से आए थे. गाड़ी में कई हथियार रखे हुए थे. जानकारी के मुताबिक, हमलावर गुरुग्राम से आए थे और इनके पास हथियारों में तलवार हथौड़े और विकेट भी थे जिससे यह लोग आफताब पर हमला करने की पूरी प्लानिंग बना चुके थे. हमलावर हाथों में तलवार लेते हुए सीधे उस पुलिस वैन पर हमला करते हुए पीछे का गेट खोलकर आफताब पर हमला करने पहुंचे, लेकिन पुलिस वैन के अंदर आफताब सुरक्षा में मौजूद था. जिससे उसकी जान बच गई.

हिंदू सेना ने बताया निजी भावनाः हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने बताया है कि हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने रोहिणी कोर्ट के बाहर आफताब पर हमला करने की कोशिश की. कार्यकर्ताओं ने जो कुछ भी किया है वह उनकी निजी भावना है. पूरा देश देख रहा है कि कैसे आफताब ने एक हिंदू लड़की के टुकड़े-टुकड़े कर डाले.

संस्था ऐसे किसी भी काम का समर्थन नहीं करती है, जो भारत के संविधान के खिलाफ हो, हम भारत के कानून को मानते हैं.

पॉलीग्राफ टेस्ट हो चुका है पूराः आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट गुरुवार को पूरा हो गया था. उसके नार्को टेस्ट से पहले इस टेस्ट के लिए कोर्ट ने पुलिस को इजाजत दी थी. बता दें, दिल्ली पुलिस 14 दिनों तक आफताब को रिमांड पर रखी थी और कई तरह से पूछताछ की थी. रिमांड खत्म हो जाने पर कोर्ट ने उसे तिहाड़ जेल भेज दिया. आफताब पर तिहाड़ जेल में भी नजर रखी जा रही है. उसके इर्द गिर्द हर तरफ सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे उस पर नजर रखे हुए है.

  • #WATCH | Police van carrying Shradhha murder accused Aftab Poonawalla attacked by at least 2 men carrying swords who claim to be from Hindu Sena, outside FSL office in Delhi pic.twitter.com/Bpx4WCvqXs

    — ANI (@ANI) November 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हत्या वाला हथियार बरामद, श्रद्धा की अंगूठी भी मिलीः सोमवार को ही दिल्ली पुलिस को अहम सबूत मिला है. आरोपी आफताब ने जिस हथियार से श्रद्धा के बॉडी को टुकड़े-टुकड़े किये थे, उस हथियार को बरामद कर लिया गया है. इसके साथ ही श्रद्धा की अंगूठी को भी पुलिस ने खोज निकाला है.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि श्रद्धा के मर्डर करने के बाद आफताब बंबल ऐप के जरिए एक दूसरी लड़की से मिला था और उसने श्रद्धा की अंगूठी उसी लड़की को गिफ्ट कर दिया, जिसे दिल्ली पुलिस ने खोज निकाला है. इसके साथ ही पुलिस डीएनए रिपोर्ट के बाद आफताब के ऊपर लगे मर्डर केस को कोर्ट में साबित करा पाएगी.

नई दिल्लीः श्रद्धा हत्याकांड के मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला को ले जा रही पुलिस वैन पर सोमवार शाम कुछ लोगों ने तलवार से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि रोहिणी स्थित FSL कार्यालय के बाहर 4 से 5 की संख्या में युवक हाथों में तलवार लिए खडे़ थे. जैसे ही पुलिस जांच के बाद उसे वैन से लेकर निकली वह तलवार भांजने लगे. हालांकि, किसी को कोई चोट नहीं आई है. पुलिस ने मौके से 2 लोगों को हिसासत में लिया है. इनके हिंदू सेना से होने का दावा किया जा रहा है.

हमलावरों ने कहा कि अगर कोई ऐसा करता है तो हम उसे बख्शेंगे नहीं. श्रद्धा वॉल्कर के मर्डर का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) लाया गया था.

दिल्ली में FSL कार्यालय के बाहर लोगों ने किया हमला.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग उसकी वैन के पीछे तलवारें लेकर दौड़े और उसे बाहर उतारने की कोशिश में थे. हमलावर पूरी प्लानिंग से आए थे. गाड़ी में कई हथियार रखे हुए थे. जानकारी के मुताबिक, हमलावर गुरुग्राम से आए थे और इनके पास हथियारों में तलवार हथौड़े और विकेट भी थे जिससे यह लोग आफताब पर हमला करने की पूरी प्लानिंग बना चुके थे. हमलावर हाथों में तलवार लेते हुए सीधे उस पुलिस वैन पर हमला करते हुए पीछे का गेट खोलकर आफताब पर हमला करने पहुंचे, लेकिन पुलिस वैन के अंदर आफताब सुरक्षा में मौजूद था. जिससे उसकी जान बच गई.

हिंदू सेना ने बताया निजी भावनाः हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने बताया है कि हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने रोहिणी कोर्ट के बाहर आफताब पर हमला करने की कोशिश की. कार्यकर्ताओं ने जो कुछ भी किया है वह उनकी निजी भावना है. पूरा देश देख रहा है कि कैसे आफताब ने एक हिंदू लड़की के टुकड़े-टुकड़े कर डाले.

संस्था ऐसे किसी भी काम का समर्थन नहीं करती है, जो भारत के संविधान के खिलाफ हो, हम भारत के कानून को मानते हैं.

पॉलीग्राफ टेस्ट हो चुका है पूराः आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट गुरुवार को पूरा हो गया था. उसके नार्को टेस्ट से पहले इस टेस्ट के लिए कोर्ट ने पुलिस को इजाजत दी थी. बता दें, दिल्ली पुलिस 14 दिनों तक आफताब को रिमांड पर रखी थी और कई तरह से पूछताछ की थी. रिमांड खत्म हो जाने पर कोर्ट ने उसे तिहाड़ जेल भेज दिया. आफताब पर तिहाड़ जेल में भी नजर रखी जा रही है. उसके इर्द गिर्द हर तरफ सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे उस पर नजर रखे हुए है.

  • #WATCH | Police van carrying Shradhha murder accused Aftab Poonawalla attacked by at least 2 men carrying swords who claim to be from Hindu Sena, outside FSL office in Delhi pic.twitter.com/Bpx4WCvqXs

    — ANI (@ANI) November 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हत्या वाला हथियार बरामद, श्रद्धा की अंगूठी भी मिलीः सोमवार को ही दिल्ली पुलिस को अहम सबूत मिला है. आरोपी आफताब ने जिस हथियार से श्रद्धा के बॉडी को टुकड़े-टुकड़े किये थे, उस हथियार को बरामद कर लिया गया है. इसके साथ ही श्रद्धा की अंगूठी को भी पुलिस ने खोज निकाला है.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि श्रद्धा के मर्डर करने के बाद आफताब बंबल ऐप के जरिए एक दूसरी लड़की से मिला था और उसने श्रद्धा की अंगूठी उसी लड़की को गिफ्ट कर दिया, जिसे दिल्ली पुलिस ने खोज निकाला है. इसके साथ ही पुलिस डीएनए रिपोर्ट के बाद आफताब के ऊपर लगे मर्डर केस को कोर्ट में साबित करा पाएगी.

Last Updated : Nov 28, 2022, 8:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.