नई दिल्ली: NMC बिल को लेकर रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल के तीसरे दिन जहां एक तरफ अस्पताल सेवाएं बाधित रहीं. वहीं, डॉक्टरों के उग्र प्रदर्शन के कारण पुलिस और डॉक्टरों के बीच भिड़ंत होती हुई भी नजर आई.
पुलिस अधिकारी को आई चोट
इस दौरान सफदरजंग के रेजिडेंट डॉक्टर प्रदर्शन करते हुए अस्पताल के बाहर रिंग रोड पर आ गए. जिससे लंबे ट्रैफिक जाम की समस्या हुई.
प्रदर्शनकारियों को रिंग रोड से हटाते समय पुलिस और डॉक्टरों के बीच झड़प हो गई. जिसमें पुलिस के अधिकारी एसीपी ईश्वर सिंह को चेहरे पर चोट लग गई. इस दौरान साउथ वेस्ट जिले के डीसीपी देवेंद्र आर्य भी मौके पर मौजूद रहे.
घायल एसीपी ईश्वर सिंह ने बताया कि उनको डॉक्टरों ने मारा है उनको इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया.