नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटी है. इसके तहत दिल्ली पुलिस के 18, 000 जवानों को कार्यक्रम स्थल से लेकर उन होटलों पर तैनात किया जाएगा, जहां कार्यक्रम होने हैं. इसके अलावा हर उस थाने को अर्धसैनिक बलों के 50 जवान दिए जाएंगे जहां पर जी20 के कार्यक्रम होने हैं, या फिर जिन होटलों में शामिल होने के लिए आने वाले मेहमान रुके हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह व्यवस्था इसलिए की गई है क्योंकि थानों की पुलिस को पहले ही सुरक्षा में लगा दिया गया है. ऐसे में ये जवान पुलिसकर्मियों के लिए सुरक्षा में मददगार साबित होंगे.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिन 18,000 पुलिसकर्मियों की जी20 के कार्यक्रमों में ड्यूटी लगाई गई है, उनमें किसी थाने का बंधन नहीं रखा गया है, बल्कि राजधानी के हर थाने से बेहतरीन पुलिसकर्मियों को चयनित कर उन्हें विशेष रूप से इस कार्यक्रम के लिए तैयार किया गया है. कोई पुलिस कर्मी किसी भी थाने का हो उसकी ड्यूटी जी20 के लिए बनाई गई विंग के तहत लगाई गई है और उसे कहीं भी तैनात किया जाएगा. पुलिसकर्मियों को उनकी ड्यूटी अभी से असाइन कर दी गई है कि किसकी ड्यूटी कहां लगेगी.
यातायात पुलिस के साथ अभ्यास: कार्यक्रम में शामिल होने वाले मेहमानों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. इसलिए दिल्ली पुलिस विदेश मंत्रालय के साथ ही विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक न हो. इसके लिए दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी यूनिट के साथ ही यातायात पुलिस भी लगातार अभ्यास कर रही है. दिल्ली पुलिस की टीम यातायात पुलिस के साथ मिलकर उन रोड पर भी अभ्यास कर रही है, जिन रूट से मेहमानों को लाया और ले जाया जाएगा.
ये भी पढ़ें : G20 Summit 2023: पुराना किला में लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से विदेशी मेहमान जानेंगे किले से जुड़ी प्रमुख घटनाओं का इतिहास
ये भी पढ़ें: G20 Summit: दिल्ली सरकार के स्टाफ को मेडिकल ट्रेनिंग, एम्स ने किया जी20 सम्मेलन के लिए इमरजेंसी रेडी