नई दिल्लीः लाल किला हिंसा के दौरान वहां मौजूद दीप सिद्धू पर दिल्ली पुलिस के बाद दिल्ली पुलिस महासंघ ने भी इनाम रखा है. दिल्ली पुलिस महासंघ के अध्यक्ष एवं पूर्व एसीपी वेदभूषण ने कहा है कि दीप सिद्धू के बारे में सुराग देने वाले को उनकी संस्था पांच लाख रुपये का इनाम देगी. उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी.
जानकारी के अनुसार बीते 26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा के दौरान दीप सिद्धू मौजूद था. वहां से उसका वीडियो भी वायरल हुआ था. इसके बाद से दिल्ली पुलिस उसकी तलाश कर रही है. बुधवार को जहां दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया, तो वहीं दिल्ली पुलिस महासंघ की तरफ से उसके बारे में सूचना देने वाले को पांच लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है. पूर्व एसीपी वेदभूषण द्वारा इसकी घोषणा की गई है जो महासंघ के अध्यक्ष हैं.
'कानून से नहीं बच सकता सिद्धू'
पूर्व एसीपी वेदभूषण ने कहा है कि दीप सिद्धू का कानूनी शिकंजे से बचना नामुमकिन है. कुछ लोग बड़े नेताओं के साथ उसकी तस्वीर दिखा रहे हैं. ऐसी तस्वीरें सार्वजनिक जगहों पर काफी लोग खिंचवाते हैं, लेकिन इससे उसका अपराध कम नहीं होता. दिल्ली पुलिस उठाए किसी भी हाल में बख्शने नहीं वाली. इस मामले में वह आरोपी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं. वह कहीं भी छुपा हो पुलिस जल्द उस तक पहुंच जाएगी.