नई दिल्ली: राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा कश्मीर को लेकर की गई संकल्प की घोषणा के साथ ही दिल्ली में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. सभी ऐतिहासिक स्थलों से लेकर मेट्रो स्टेशनों और बाजारों की सुरक्षा को बढ़ाया गया है. पुलिस को खासतौर से चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए हैं.
![Police issued a high alert in Delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-ndl-01-security-metro-lalqila-vis-7201351_05082019154252_0508f_1564999972_300.jpg)
चप्पे-चप्पे पर अलर्ट है पुलिस
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस पहले से अलर्ट है. ऐसे में सोमवार को राज्यसभा में आये संकल्प के बाद पुलिसकर्मियों को और चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए हैं. बाजार, ऐतिहासिक स्थल, मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. यहां पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच को भी आतंकवादियों से संबंधित जानकारी हासिल करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके.
![Police issued a high alert in Delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-ndl-01-security-metro-lalqila-vis-7201351_05082019154252_0508f_1564999972_398.jpg)
मेट्रो स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा
दिल्ली पुलिस की तरफ से डीएमआरसी को भी अलर्ट किया गया है. मेट्रो स्टेशनों के बाहर हथियारों से लैस सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. इसके अलावा सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अच्छे से तलाशी लेने के बाद ही लोगों को मेट्रो में दाखिल होने दें. डीएमआरसी ने लोगों से अपील की है कि वह समय से पहले मेट्रो यात्रा के लिए निकले क्योंकि तलाशी देने में उन्हें समय लग सकता है.