नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के 3 थानों में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक थाने का औचक निरीक्षण करने के लिए अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह पहुंच गई. आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए सोमवार देर रात अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय द्वारा थाना सेक्टर 39, थाना सेक्टर 20 तथा थाना सेक्टर 49 कार्यालय के अभिलेखों, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क व हवालात का निरीक्षण किया गया. जिन जगह पर कमियां पाई गईं, उनके संबंध में उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए . इसके साथ उन्होंने फरियादियों से मधुर व्यवहार रखने के भी निर्देश दिए.
भारती सिंह ने दिए पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश: निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त मुख्यालय द्वारा थाना कार्यालय की महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, अभिलेखों, हवालात और मालखाना का निरीक्षण कर पूरी गहनता से जांच करने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने तीनों थानों में उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को टर्न आउट अच्छा रखने और आगामी त्योहारों के मद्देनजर काम के प्रति निष्ठा और ईमानदारी के साथ आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी तरीके से लगाम लगाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: हत्याकांड में खुलासा: फ्लैट में चल रहा था वेश्यावृत्ति का धंधा
भारती सिंह ने बताया कि तीन थानों में निरीक्षण किया गया है. जिनमें थोड़ी कमियां देखी गई हैं, जिन्हें तुरंत सही करने के आदेश दिए गए हैं. अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय द्वारा पुलिसकर्मियों को तमाम दिशानिर्देश देने के साथ ही किसी भी घटना पर पीड़ित की मदद तत्काल करने और उसे पूरी तरह से संतुष्ट करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा एनसीआर क्षेत्र में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पूरे प्रदेश में सघन अभियान चला रही है.
ये भी पढ़ें: कलेक्शन एजेंट से लूट मामले में बेगमपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा