ETV Bharat / state

नोएडा में पुलिस कमिश्नर ने 26 ईगल लैपर्ड मोबाइल टीम को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, टैबलेट किये वितरित - एनसीआर की ताजा खबर

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर के समस्त स्थान को और आधुनिक व तकनीकी रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए प्रत्येक थाने को ईगल मोबाइल उपलब्ध कराई है. जिससे सूचना संकल एवं सत्यापन के अभियान को गति प्रदान की जा सके.

ईगल लैपर्ड मोबाइल टीम
ईगल लैपर्ड मोबाइल टीम
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 23, 2023, 9:27 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ईगल मोबाइल लेपर्ड को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पुलिस कमिश्नर ने हर थाने को एक नई ईगल मोबाइल लेपर्ड उपलब्ध कराई है. 26 ईगल लेपर्ड्स को शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सूरजपुर मुख्यालय से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इसके साथ ही सभी थानों के थाना अध्यक्ष, थाना कार्यालय साइबर हेल्प डेस्क, ईगल मोबाइल, समस्त चौकी प्रभारी को 261 टेबलेट आवंटित किए गए हैं. यह नवीनतम उपकरण विभाग के कर्मचारियों को तात्कालिक तकनीकी ज्ञान और त्वरित हुए सही निर्णय लेने की क्षमता प्रदान करने में मदद करेगा.

इस दौरान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में अपराध व अपराधियों की सूचना एकत्रित करें, डोजियर भरना, जेल से छूटकर जमानत पर आए अपराधियों, हिस्ट्रीशीटर अपराधियों, सूचीबद्ध माफियाओं की कार्यशैली पर निगरानी रखना, माफियाओं के आय के स्रोत की सूचना रखना व अन्य अपराधी गतिविधियों की सूचना एकत्रित कर थाना प्रभारी व सहायक पुलिस आयुक्त को उपलब्ध कराए. इसके बाद डीसीआरबी कंट्रोल रूम को भी यह जानकारी उपलब्ध कराए जिससे अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अपराध व अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

उन्होंने कहा कि इसके नोडल अधिकारी पुलिस आयुक्त अपराध को नियुक्त किया गया है. अपराधियों की कार्यशैली की सूचना जुटाना और सत्यापन के दुष्टिगत ईगल मोबाइल पर नियुक्त कर्मियों को कार्यप्रणाली के संबंध में भी पूर्ण तरीके से अवगत कराया गया है. जिससे सूचना संकल एवं सत्यापन के अभियान को गति प्रदान की जा सके.

ये भी पढ़ें : नोएडा में सहायक बैंक मैनेजर ने पत्नी और मां के खाते में ट्रांसफर कर दिया प्राइवेट कंपनी का 28 करोड़ रुपए

नई दिल्ली/नोएडा: अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ईगल मोबाइल लेपर्ड को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पुलिस कमिश्नर ने हर थाने को एक नई ईगल मोबाइल लेपर्ड उपलब्ध कराई है. 26 ईगल लेपर्ड्स को शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सूरजपुर मुख्यालय से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इसके साथ ही सभी थानों के थाना अध्यक्ष, थाना कार्यालय साइबर हेल्प डेस्क, ईगल मोबाइल, समस्त चौकी प्रभारी को 261 टेबलेट आवंटित किए गए हैं. यह नवीनतम उपकरण विभाग के कर्मचारियों को तात्कालिक तकनीकी ज्ञान और त्वरित हुए सही निर्णय लेने की क्षमता प्रदान करने में मदद करेगा.

इस दौरान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में अपराध व अपराधियों की सूचना एकत्रित करें, डोजियर भरना, जेल से छूटकर जमानत पर आए अपराधियों, हिस्ट्रीशीटर अपराधियों, सूचीबद्ध माफियाओं की कार्यशैली पर निगरानी रखना, माफियाओं के आय के स्रोत की सूचना रखना व अन्य अपराधी गतिविधियों की सूचना एकत्रित कर थाना प्रभारी व सहायक पुलिस आयुक्त को उपलब्ध कराए. इसके बाद डीसीआरबी कंट्रोल रूम को भी यह जानकारी उपलब्ध कराए जिससे अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अपराध व अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

उन्होंने कहा कि इसके नोडल अधिकारी पुलिस आयुक्त अपराध को नियुक्त किया गया है. अपराधियों की कार्यशैली की सूचना जुटाना और सत्यापन के दुष्टिगत ईगल मोबाइल पर नियुक्त कर्मियों को कार्यप्रणाली के संबंध में भी पूर्ण तरीके से अवगत कराया गया है. जिससे सूचना संकल एवं सत्यापन के अभियान को गति प्रदान की जा सके.

ये भी पढ़ें : नोएडा में सहायक बैंक मैनेजर ने पत्नी और मां के खाते में ट्रांसफर कर दिया प्राइवेट कंपनी का 28 करोड़ रुपए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.