नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा के जारचा कोतवाली क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की बाइक सवार लुटेरे से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान बाइक सवार बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. बदमाश के पास से अवैध पिस्टल, कारतूस और एक बाईक बरामद की गई है.
दरअसल, गौतमबुद्ध नगर में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार देर रात जारचा पुलिस सलारपुर नहर के पास चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को बाइक पर एक संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया. जब पुलिस ने संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. वहीं, जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई.
ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा: शराब के नशे में दबंगों ने सोसायटी में किया हंगामा, नोएडा पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि बदमाश की पहचान दादरी के मोहल्ला मेवातीयान निवासी सोमिन के रूप में हुई है. आरोपी के पास से एक 32 बोर का पिस्टल, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. प्रारंभिक जांच के अनुसार यह शातिर किस्म का लुटेरा है, जिसके खिलाफ लूट, हत्या, डकैती और गैंगस्टर जैसे जघन्य अपराधों में 32 से ज्यादा मामले नोएडा व एनसीआर क्षेत्र के थानों में दर्ज है. पुलिस आरोपी सोमिन का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें : नोएडा में IT कंपनी के केबिन में फंदे से लटका मिला युवती का शव, पुलिस को मिली मृतका के पास से डायरी