ETV Bharat / state

Amrit Bharat Station Scheme: डेढ़ साल में पूरा होगा गाजियाबाद रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास, मिलेगी कई सुविधाएं - रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण कार्यों का शिलान्यास

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण कार्यों का शिलान्यास रविवार को सुबह पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से किया. इस दौरान उन्होंने देश के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी ने रेलवे स्टेशन पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी.

ncr news
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 3:23 PM IST

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह करीब 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के लगभग 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखी. इसी क्रम में गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, महापौर सुनीता दयाल, विधायक अतुल गर्ग, विधायक सुनील शर्मा सहित उत्तर रेलवे के नोडल अधिकारी मौजूद रहे.

इस मौके पर जनरल वीके सिंह ने कहा कि 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से शिलान्यास किया गया है. अमृत रेलवे स्टेशन योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा. देश में तकरीबन 1600 के करीब रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होना है. जिसमें से 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की पीएम मोदी ने आधारशिला रखी है. हर राज्य में अमृत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा. इसके तहत रेलवे स्टेशन आधुनिक बनेंगे. जिस तरीके से एयरपोर्ट पर सुविधाएं मुहैया कराई जाती है ठीक उसी प्रकार रेलवे स्टेशन पर भी मौजूद होंगी.

उन्होंने कहा कि गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम शुरू हो चुका है. रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होने में तकरीबन डेढ़ से दो साल का वक्त लगेगा. गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए कुल 364 करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए हैं. टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. प्री कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी दो महीने पहले शुरू हो चुकी है.

ये भी पढ़ें : Redevelopment Railway Stations : 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखी, बोले- विपक्ष कर रहा 'नकारात्मक राजनीति'

लगभग डेढ़ से दो साल के अंदर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य पूर्ण हो जाएगा. पुनर्विकास के बाद गाजियाबाद रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट की तरह चमचमाता हुआ न सिर्फ नजर आएगा बल्कि सुविधाओं से भी लैस होगा. रेलवे स्टेशन पर रिटायरिंग रूम बनाए जाएंगे जहां पर यात्री आराम से बैठकर ट्रेन का इंतजार कर सकेंगे. रेलवे स्टेशन पर फूड कोर्ट भी बनेगा. टिकट विंडो स्टेशन परिसर के बाहर बनाई जाएगी. रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म्स एस्केलेटर से लैस होंगे. स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे.

ये भी पढ़ें : Amrit Bharat Station Scheme: 2700 करोड़ की लागत से सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन का होगा पुनर्विकास

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह करीब 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के लगभग 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखी. इसी क्रम में गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, महापौर सुनीता दयाल, विधायक अतुल गर्ग, विधायक सुनील शर्मा सहित उत्तर रेलवे के नोडल अधिकारी मौजूद रहे.

इस मौके पर जनरल वीके सिंह ने कहा कि 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से शिलान्यास किया गया है. अमृत रेलवे स्टेशन योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा. देश में तकरीबन 1600 के करीब रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होना है. जिसमें से 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की पीएम मोदी ने आधारशिला रखी है. हर राज्य में अमृत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा. इसके तहत रेलवे स्टेशन आधुनिक बनेंगे. जिस तरीके से एयरपोर्ट पर सुविधाएं मुहैया कराई जाती है ठीक उसी प्रकार रेलवे स्टेशन पर भी मौजूद होंगी.

उन्होंने कहा कि गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम शुरू हो चुका है. रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होने में तकरीबन डेढ़ से दो साल का वक्त लगेगा. गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए कुल 364 करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए हैं. टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. प्री कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी दो महीने पहले शुरू हो चुकी है.

ये भी पढ़ें : Redevelopment Railway Stations : 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखी, बोले- विपक्ष कर रहा 'नकारात्मक राजनीति'

लगभग डेढ़ से दो साल के अंदर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य पूर्ण हो जाएगा. पुनर्विकास के बाद गाजियाबाद रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट की तरह चमचमाता हुआ न सिर्फ नजर आएगा बल्कि सुविधाओं से भी लैस होगा. रेलवे स्टेशन पर रिटायरिंग रूम बनाए जाएंगे जहां पर यात्री आराम से बैठकर ट्रेन का इंतजार कर सकेंगे. रेलवे स्टेशन पर फूड कोर्ट भी बनेगा. टिकट विंडो स्टेशन परिसर के बाहर बनाई जाएगी. रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म्स एस्केलेटर से लैस होंगे. स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे.

ये भी पढ़ें : Amrit Bharat Station Scheme: 2700 करोड़ की लागत से सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन का होगा पुनर्विकास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.