ETV Bharat / state

Ravan Dahan: आज दिल्ली की कई रामलीलाओं में सेलिब्रिटी, नेता और प्रधानमंत्री करेंगे रावण दहन - कंगना रनोत द्वारा रावण दहन किया जाएगा

दिल्ली में रावण दहन के अलग-अलग कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़, एक्ट्रेस कंगना रनोत शामिल होंगी. कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच आज शाम पुतला दहन किया जाएगा. Ravan Dahan, Kangana Ranaut Perform Ravana Dahan

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 24, 2023, 2:31 PM IST

नई दिल्ली: देशभर में दशहरा की धूम मची है, राजधानी दिल्ली में भी रावण दहन धूमधाम से मनाया जाता है. इस दौरान कई जगहों पर बॉलीवुड स्‍टार्स और राजनेता भी शामिल होते हैं. इस बार दिल्ली में रावण दहन के अलग-अलग कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़, एक्ट्रेस कंगना रनोत शामिल होंगी. कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच आज शाम पुतला दहन किया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका सेक्टर 10 में आयोजित श्री रामलीला सोसायटी की रामलीला का हिस्‍सा बनेंगे और रावण दहन करेंगे. इससे पहले 2019 में PM ने इसी रामलीला में रावण दहन किया था. यह जानकारी श्री रामलीला सोसायटी के तरफ से दी गई है. वहीं दिल्ली के लाल किला मैदान में आयोजित होने वाली भव्य रामलीलाओं में से एक लव कुश रामलीला में इस बार मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनोत द्वारा रावण दहन किया जाएगा. लीला के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार ने बताया विजयदशमी के दिन बालीवुड की क्वीन मशहूर फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनोत के साथ उप राज्यपाल वी के सक्सेना और दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविन्द केजरीवाल मुख्य अतिथि होंगे.

अर्जुन कुमार के मुताबिक महिलाओं को देश की संसद में 33 फीसदी भागीदारी प्राप्त होने के बाद कमेटी ने इस बार बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक रावण के पुतले का दहन महिला सेलिब्रेटी से कराने का फैसला किया. इसी के अंतर्गत हमने फिल्म इंडस्ट्री में अपने दम पर खुद की पहचान बना चुकी एक्ट्रेस कंगना रनौत को रावण दहन का न्यौता दिया, जिसे कंगना ने स्वीकार किया.

वहीं, लालकिला मैदान में आयोजित नव श्री धार्मिक लीला कमेटी में कांग्रेस की सीनियर नेता सोनिया गांधी द्वारा रावण दहन किया जाएगा. कमेटी के महा मंत्री जगमोहन गोटेवाला ने बताया कि नव श्री धार्मिक लीला कमेटी की स्थापना सन 1958 में हुई थी. तब से लगभग हर वर्ष देश के मंत्री या राष्ट्रपति द्वारा रावण दहन किया जाता है. उन्होंने बताया कि लीला में जवाहरलाल नेहरू, राजीव गाँधी, इंदिरा गाँधी, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन और मनमोहन सिंह भी कई बार रावण दहन के लिए रामलीला कमेटी के मंच पर पधारे हैं.

लालकिले के माधव पार्क में आयोजित श्री धार्मिक लीला कमेटी के प्रवक्ता रवि जैन ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा आज रावण का पुतला दहन किया जाएगा. इसके अलावा 222 वर्षों से रामलीला मैदान में रामलीला कर रही श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि उनके यहां पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी मुख्य अतिथि होंगी. वहीं पूर्वी दिल्ली में आयोजित श्रीरामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ के महामंत्री सुरेश बिंदल ने बताया कि उनके कार्यक्रम प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा द्वारा रावण दहन किया जाएगा.

  1. यह भी पढ़ें- Vijayadashami 2023: 4 साल बाद द्वारका में PM मोदी करेंगे रावण दहन, रामलीला ग्राउंड की बढ़ी चौकसी
  2. यह भी पढ़ें- Vijayadashami 2023: बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व वियजदशमी आज, जानिए महिषासुर वध की कहानी

नई दिल्ली: देशभर में दशहरा की धूम मची है, राजधानी दिल्ली में भी रावण दहन धूमधाम से मनाया जाता है. इस दौरान कई जगहों पर बॉलीवुड स्‍टार्स और राजनेता भी शामिल होते हैं. इस बार दिल्ली में रावण दहन के अलग-अलग कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़, एक्ट्रेस कंगना रनोत शामिल होंगी. कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच आज शाम पुतला दहन किया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका सेक्टर 10 में आयोजित श्री रामलीला सोसायटी की रामलीला का हिस्‍सा बनेंगे और रावण दहन करेंगे. इससे पहले 2019 में PM ने इसी रामलीला में रावण दहन किया था. यह जानकारी श्री रामलीला सोसायटी के तरफ से दी गई है. वहीं दिल्ली के लाल किला मैदान में आयोजित होने वाली भव्य रामलीलाओं में से एक लव कुश रामलीला में इस बार मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनोत द्वारा रावण दहन किया जाएगा. लीला के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार ने बताया विजयदशमी के दिन बालीवुड की क्वीन मशहूर फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनोत के साथ उप राज्यपाल वी के सक्सेना और दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविन्द केजरीवाल मुख्य अतिथि होंगे.

अर्जुन कुमार के मुताबिक महिलाओं को देश की संसद में 33 फीसदी भागीदारी प्राप्त होने के बाद कमेटी ने इस बार बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक रावण के पुतले का दहन महिला सेलिब्रेटी से कराने का फैसला किया. इसी के अंतर्गत हमने फिल्म इंडस्ट्री में अपने दम पर खुद की पहचान बना चुकी एक्ट्रेस कंगना रनौत को रावण दहन का न्यौता दिया, जिसे कंगना ने स्वीकार किया.

वहीं, लालकिला मैदान में आयोजित नव श्री धार्मिक लीला कमेटी में कांग्रेस की सीनियर नेता सोनिया गांधी द्वारा रावण दहन किया जाएगा. कमेटी के महा मंत्री जगमोहन गोटेवाला ने बताया कि नव श्री धार्मिक लीला कमेटी की स्थापना सन 1958 में हुई थी. तब से लगभग हर वर्ष देश के मंत्री या राष्ट्रपति द्वारा रावण दहन किया जाता है. उन्होंने बताया कि लीला में जवाहरलाल नेहरू, राजीव गाँधी, इंदिरा गाँधी, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन और मनमोहन सिंह भी कई बार रावण दहन के लिए रामलीला कमेटी के मंच पर पधारे हैं.

लालकिले के माधव पार्क में आयोजित श्री धार्मिक लीला कमेटी के प्रवक्ता रवि जैन ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा आज रावण का पुतला दहन किया जाएगा. इसके अलावा 222 वर्षों से रामलीला मैदान में रामलीला कर रही श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि उनके यहां पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी मुख्य अतिथि होंगी. वहीं पूर्वी दिल्ली में आयोजित श्रीरामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ के महामंत्री सुरेश बिंदल ने बताया कि उनके कार्यक्रम प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा द्वारा रावण दहन किया जाएगा.

  1. यह भी पढ़ें- Vijayadashami 2023: 4 साल बाद द्वारका में PM मोदी करेंगे रावण दहन, रामलीला ग्राउंड की बढ़ी चौकसी
  2. यह भी पढ़ें- Vijayadashami 2023: बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व वियजदशमी आज, जानिए महिषासुर वध की कहानी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.