नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के एक लैब में टेक्नीशियन प्रकाश कांडपाल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यक्रम 'मन की बात'(mann ki baat) के दौरान बातचीत की. प्रकाश कांडपाल ने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं हो रही है कि भारत के प्रधानमंत्री ने उनसे बातचीत की है.
गर्व की हो रही अनुभूति
लैब टेक्नीशियन प्रकाश कांडपाल ने बताया कि आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान मुझसे बातचीत की. मुझे गर्व की अनुभूति हो रही कि प्रधानमंत्री ने मुझे यह अवसर दिया. मैं 'मन की बात' कार्यक्रम को हमेशा देखता था और मुझे विश्वास था कि प्रधानमंत्री मेरे स्तर के कर्मचारियों से बात करेंगे, लेकिन मुझे यह विश्वास नहीं था कि प्रधानमंत्री से बात करने वाला वह भाग्यशाली व्यक्ति मैं बनूंगा. जब प्रधानमंत्री ने मुझसे बात की, तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
ये भी पढ़ें:-मन की बात : देशवासियों से पीएम का संवाद, कहा- चक्रवात प्रभावित राज्यों ने दिखाया हौसला
मनोबल बढ़ाने वाला है कदम
लैब टेक्नीशियन प्रकाश कांडपाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हम जैसे कर्मचारियों से बात करने का यह कदम हमारा मनोबल बढ़ाने वाला है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आश्वस्त करता हूं कि मैं अपने पूरे संसाधन और क्षमता के साथ कोरोना काल में लोगों की सेवा करूँगा मेरे साथ मेरे परिवार वाले भी इस अभियान में अपनी सहभागिता निभाएंगे.