नई दिल्ली: नई दिल्ली के एनडीएमसी कनवेंशन सेंटर में रविवार को इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक हुई, जिसमें वैश्य समाज के तमाम लोगों ने भाग लिया. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे. कार्यक्रम में वैश्य समाज द्वारा देश के उत्थान में दी गई योगदान की बात रखी गई.
इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अगरवाल ने कहा कि वैश्य समाज प्रधानमंत्री मोदी की बात को पूरा करेगा. पांच ट्रीलियन की अर्थव्यवस्था बनाने में पूरा सहयोग करेगा. वैदिक युग के आगमन के बाद जिस समुदाय ने राष्ट्रहित के लिए हर क्षेत्र में योगदान दिया है वह वैश्य समुदाय है. वैश्य समाज देश की प्रगति के पथ को आकार देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को प्रमाणित करता है.
बता दें, वैश्य समाज 365 घटकों में बांटा है जिन्हें एक साथ मिलाकर इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन (IVF) की स्थापना की गई. इस संस्था की स्थापना 2013 में हुई थी. अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में संपूर्ण कार्यकारी समिति को मिशन सामाजिक और राजनीतिक दोनों स्तरों पर वैश्य समुदाय के लोगों को सशक्त बनाना है. पीयूष गोयल ने सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण कार्य करने वाली वैश्य समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में वैश्य समाज का महत्वपूर्ण योगदान है. आज वैश्य समाज के लोग भारत के हर कोने में फैले हैं.
देशभर से निकले औद्योगिक घरानों ने देश और दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. इन उद्योगपतियों ने अपने मूल क्षेत्रों से भी अपना जुड़ाव निरंतर बनाए रखा है, उनकी उन्नति के लिए कार्य किए हैं. गोयल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान राज्य में सर्वश्रेष्ठ कोरोना प्रबंधन हुआ. कोई भूखा न सोए के संकल्प के साथ जरूरतमंदों के लिए भोजन सहित अन्य व्यवस्थाएं समाजसेवियों के सहयोग से उपलब्ध कराई गई. इसमें वैश्य समाज ने भी आगे बढ़कर उल्लेखनीय कार्य किया.
ये भी पढ़ें: