नई दिल्ली: जामिया इलाके में 15 दिसंबर को हुए दंगों की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने 70 आरोपियों की तस्वीर जारी की है. इन लोगों की तस्वीर पुलिस को इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों से मिली है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह इन 70 आरोपियों की पहचान करने में उनकी मदद करें.
जानकारी के अनुसार बीते 15 दिसंबर को जामिया इलाके में दंगा हुआ था. इसमें पुलिस बल पर बड़ी संख्या में लोगों ने पथराव किया था. वहीं पुलिस ने भी भीड़ को काबू करने के लिए हल्के बल का प्रयोग किया था. इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई थी. एक एफआईआर जामिया जबकि दूसरी न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में दर्ज की गई थी. इसके अलावा 13 दिसंबर को भी दंगे की एक एफआईआर यहां दर्ज हुई थी. इनकी जांच बाद में क्राइम ब्रांच की एसआइटी को सौंप दी गई थी.
70 संदिग्धों की तस्वीर क्राइम ब्रांच ने की जारी
इस मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने इलाके में लगे दो दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी है. इनमें कुछ संदिग्ध हंगामा करते, पथराव करते एवं आगजनी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इनकी तस्वीर क्राइम ब्रांच की टीम ने बनवाई है. ऐसे 70 लोगों की तस्वीर अब क्राइम ब्रांच ने जारी की है.
उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह इन लोगों को पहचानने में क्राइम ब्रांच की मदद करें ताकि इन्हें गिरफ्तार किया जा सके.
अब तक 102 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
एसआईटी के अधिकारियों की माने तो अब तक सीएए को लेकर दिल्ली में दंगे की 10 एफआईआर दर्ज हुई हैं जिनमें 102 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं जामिया और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में दर्ज एफआईआर की बात करें तो उसमें 19 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. क्राइम ब्रांच का कहना है कि कुछ अन्य आरोपियों की पहचान उन्होंने की है जिनकी तलाश जारी है.