नई दिल्ली: आईसीसी विश्वकप 2023 के 12वें मुकाबले में रविवार को भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया. इसके बाद दिल्ली के विभिन्न इलाकों में जीत का जश्न मनाया गया. कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में लोगों ने बड़ी स्क्रीन लगाकर मैच देखा और भारतीय टीम की जीत के बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी और जमकर पटाखे फोड़े.
मैच के बाद एक व्यक्ति ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जब भारत-पाकिस्तान का मैच होता है, तो मैच देखने में मजा आ जाता है. आज भारतीय टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. पहले गेंदबाजों ने पाकिस्तान बल्लेबाजी को धराशाई किया और फिर कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की फिफ्टी से भारत ने मात्र 30.3 ओवर में ही मैच जीत लिया. वहीं एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि आज भारतीय क्रिकेट टीम ने जिस तरह से पाकिस्तान को हराया है, उससे उम्मीद की जा सकती है कि वर्ल्ड कप भारत ही जीतेगा.
गौरतलब है कि रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. इसके बाद पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रन बना पाई थी. इसके बाद रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारत ने 19.3 ओवर शेष रहते मैच जीत लिया. इसके साथ ही कप्तान रोहित शर्मा के पास विश्वकप के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका है. साल 2003 के विश्वकप में सौरव गांगुली ने 15 छक्के लगाकर यह रिकॉर्ड बनाया था. वहीं रोहित शर्मा 2019 विश्वकप में 14 छक्के लगाकर दूसरे पायदान पर हैं.
यह भी पढ़ें-ICC Cricket World Cup 2023: इंग्लैंड और अफगानिस्तान के मैच के लिए ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, देखें
यह भी पढ़ें-शिक्षा मंत्री आतिशी ने एक्सपोजर विजिट से लौटे एमसीडी स्कूलों के मेंटर टीचरों से किया संवाद, कही ये बात