नई दिल्ली : इन दिनों त्योहारी सीजन में बाजारों में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. खरीदारी के लिए लोग बढ़-चढ़कर बाजारों में पहुंच रहे हैं. ऐसे में कोरोना का डर लोगों में देखने को नहीं मिल रहा है. दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में खरीदारी के लिए लोगों का देखने को मिला, यहां लोग खरीदारी के लिए इस कदर नजर आए जैसे कि कोरोना जैसी कोई बीमारी ही नहीं है, ना कोई सोशल डिस्टेंस ना कोई जरूरी नियम लोग धड़ल्ले से यहां पर खरीदारी करते हुए दिखे.
लॉकडाउन के बाद त्योहार पर बाजार में लौटी रौनक
मार्केट में वॉलिंटियर सर्विस के प्रेसीडेंट ओम दत्त शर्मा ने कहा कि कोरोना और लॉकडाउन के चलते मार्केट में व्यापारियों का काफी नुकसान हुआ. करीब चार-पांच महीने तक मार्केट पूरी तरीके से बंद रहा. अब त्योहार आने पर धीरे-धीरे मार्केट में लोगों का आना शुरू हुआ है, अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही है. ऐसे में मार्केट में कोरोना से बचाव के लिए भी सभी इंतजाम किए गए हैं. बार-बार अनाउंसमेंट कर लोगों को सावधानियां बरतने के लिए कहा जा रहा है. लेकिन त्योहार के चलते काफी संख्या में लोग खरीदारी के लिए आ रहे हैं.
गलत तरीके से मास्क लगाकर घूम रहे लोग
इसके अलावा हमने देखा कि कई लोग मार्केट में गलत तरीके से मास्क लगाकर भी घूम रहे हैं. और तो और बिना मास्क के कुछ ना कुछ खाते हुए भी नजर आ रहे हैं, वहीं जब संवाददाता ने लोगों से बात की तो उन्होंने कहा कि त्योहारों के लिए खरीदारी के लिए पहुंचे हैं. मार्केट में सोशल डिस्टेंस देखने को नहीं मिल रहा है लेकिन अपने साथ सेनेटाइजर और मास्क लेकर ही आए हैं.