नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के जरिये यस बैंक (YES Bank) पर लगाई गई पाबंदी के बाद बैंक में खाता चलाने वाले ग्राहक परेशान हैं. सबको अपनी महंगी कमाई के डूबने का डर सता रहा हैं. शायद यही कारण है कि शुक्रवार को यस बैंक की कनॉट प्लेस ब्रांच में पैसे निकालने आए लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगी रहीं. जिन कर्मचारियों की 50,000 से कम की सेविंग थी, वह अपने सारे पैसे निकालने में सफल रहें. हालांकि इससे ज्यादा सेविंग वाले अब भी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें डर है कि कहीं यस बैंक का भी महाराष्ट्र कॉऑपरेटिव (PMC) बैंक जैसा हाल ना हो जाए.
खचाखच भरी बैंक ब्रांच
शुक्रवार को बैंक ब्रांच खचाखच भरी रही. सभी को अपनी गाड़ी कमाई की चिंता थी. लोगों को पैसे तो दिए जा रहे थे लेकिन 50 हजार की लिमिट तक ही दिया गया. बाकी पैसों के लिए उन्हें 1 महीना इंतजार करने के लिए कहा गया. दोपहर में लोड के चलते बैंक का सर्वर भी बैठ गया था.
5 साल से हैं ग्राहक
गुरजिंदर कहते हैं कि उनके खाते में कुल ₹95,000 हैं. पिछले 5 साल से वह यस बैंक के ग्राहक हैं और ऐसी परेशानी कभी नहीं आई. रात उन्होंने जब खबर देखी तो सुबह वह भी अपने पैसे निकालने बैंक चले आए. अपने खाते में से ₹50,000 निकालने के बाद भी उन्हें अपने ₹45,000 का डर सता रहा है. हालांकि वह विश्वास जताते हुए कहते हैं कि उनका पैसा मिल जाएगा.
नहीं हो रहा ट्रांजेक्शन
उधर जितेंद्र भी बैंक में अपने ट्रांजेक्शन को लेकर परेशान है. उन्होंने बताया कि बैंक ने आईएफएससी को ब्लॉक कर दिया गया है. अब ना तो उनके खाते में कोई पैसा भेज सकता है और ना ही खाते से किसी को पैसा भेजा जा सकता है. परेशानी बढ़ गई है हालांकि वह जल्दी ही इसमें सुधार की उम्मीद कर रहे हैं
RBI ने लगाई पाबंदी
बताते चलें कि लगातार खराब हो रहे हालात के चलते रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यस बैंक पर पाबंदी लगा दी है. बैंक के ग्राहकों को भी 1 महीने में 50,000 से ज्यादा रुपए निकालने की अनुमति नहीं दी गई है. बैंक के हालात को सुधारने की जिम्मेदारी खुद आरबीआई ने ली है. हालांकि इसके बाद ग्राहकों में बेचैनी बढ़ गई हैं.