नई दिल्लीः दिल्ली के बाहरी रिंग रोड पर मुकरबा चौक से वजीराबाद के बीच पीडब्ल्यूडी ने सड़क के बीच बने डिवाइडर पर लोहे की ग्रिल लगाई, ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके. लेकिन असामाजिक तत्वों ने इन ग्रिल को तोड़ दिया. अब लोग टूटी ग्रिल के रास्ते रिंग रोड पार कर रहे. इससे लोगों पर हादसे का खतरा मंडराता रहता है.
ये भी पढ़ें-करोड़ों में बना था दिल्ली के बाहरी रिंग रोड पर साइकिल ट्रैक, अब देखिए मंजर
इलाके के लोगों ने बताया कि रिंग रोड पर तेज रफ्तार वाहन फर्राटा भरते हैं. इससे लोगों को सड़क पार करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इधर, इलाके के असामाजिक तत्वों ओर राहगीरों ने नशे के लिए डिवाइडर के बीच लगी लोहे की ग्रिल के सरिये को तोड़ दिया. अब सड़क पर केवल फ्रेम ही बचे हैं और इन्हीं फ्रेम के बीच से इलाके के लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सड़क पार करते हैं.