ETV Bharat / state

Road Accident in Delhi: गाड़ी चलाने में लापरवाह हैं दिल्ली वाले, हर साल लाखों में कटते हैं चालान - ट्रैफिक नियमों के पालन में लापरवाही बरत रहे लोग

दिल्ली में सड़क हादसे की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने में लोग अब भी जरा भी नहीं कतरा रहे हैं. इस बारे में कुछ चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. जानिए क्या है वह.

People are negligent in following traffic rules
People are negligent in following traffic rules
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 1:29 PM IST

Updated : Jan 31, 2023, 3:49 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली वाले सड़कों पर गाड़ी चलाने में काफी लापरवाह हैं. ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि हर साल लापरवाही से गाड़ी चलाने में लाखों लोगों के चालान कटते हैं। सन 2022 में लगभग 10 लाख से अधिक लोगों के चालान कटे.

देशभर में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों को लेकर सभी बड़ी संस्थाएं चिंता जता चुकी हैं. खुद परिवहन मंत्री और भारत की सर्वोच्च अदालत भी सड़क हादसों को लेकर अपनी-अपनी चिंताएं जाहिर कर चुकी हैं. बावजूद इसके, लोग वाहन चलाते समय यातायात नियमों की अवहेलना करने से नहीं चूक रहे हैं. आलम यह है कि दिल्ली के एक ही मार्ग पर तेज रफ्तार वाले वाहनों को लेकर काटे गए चालानों की संख्या एक लाख से भी ज्यादा है. ट्रैफिक नियमों को लेकर लगातार जागरूकता अभियान से लेकर तमाम जानकारियां भी दी जा रही हैं फिर भी लोग जोन जोखिम में डाल रहे हैं. अगर बात करें दिल्ली और एनसीआर इलाके की, तो महरौली से गुरुग्राम के बीच सबसे ज्यादा वाहन चालक स्पीड के मानकों का उल्लंघन करते पाए जाते हैं.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, एमजी रोड, अर्जुनगढ़ मेट्रो स्टेशन पर ओवर स्पीडिंग को लेकर साल 2022 में 1 लाख 17 हजार 165 चालान जारी किए जा चुके हैं. इसी तरह ओवर स्पीडिंग के मामले में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा चालान- रोहतक रोड, नांगलोई से टिकरी कलां वाले कैरिज वे पर हुए हैं. यहां साल 2022 में 1 लाख 15 हजार 839 चालान काटे गए हैं. यह सभी वाहन ओवरस्पीड वॉयलेशन डिटेक्शन कैमरे (OSVD) में तेज रफ्तार में कैद हुए, जिसके बाद इन्हें नियमों के उल्लंघन के चलते चालान जारी किया गया. आंकड़ों के मुताबिक ये वो सड़कें हैं जहां ट्रैफिक नियमों का सबसे अधिक उल्लंघन किया जाता है-

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन

1. एमजी रोड पर अर्जुनगढ़ मेट्रो स्टेशन - 1,17,165
2. दिल्ली रोहतक रोड नांगलोई से टिकरी कलां- 1,15,839
3. आनंद विहार बस स्टैंड से दिलशाद गार्डन - 1,08,675
4. भजनपुरा से सिग्नेचर ब्रिज - 1,06,456
5. वजीराबाद से मुकरबा चौक - 1,00,762
6. दिलशाद गार्डन से आनंद विहार बस स्टैंड - 83,185
7. मथुरा रोड पर आश्रम से सरिता विहार - 75,913
8. मथुरा रोड पर सरिता विहार से आश्रम चौक - 74,537
9. पंजाबी बाग से पश्चिमी विहार - 74,406
10. सिविल लाइंस से चंदगीराम अखाड़ा - 61,313

रेड लाइट उल्लंघन मामले में काटे गए चालान-

1. श्रीनिवासपुरी - 21,780
2. एयरपोर्ट से चिराग दिल्ली जाते हुए - आरटीआर - 19, 276
3. IP एस्टेट से ITO चौक - 15, 855
4. धौला कुआं से नौरोजी नगर - 12, 283
5. आरके पुरम से भीकाजी कामा प्लेस - 12, 019
6. सराय काले खां से एंड्रयूज गंज - 11, 388
7. धौला कुआं से लाल सांई मार्केट - 10, 665
8. सरायकाले खां से श्रीनिवासपुरी - 10, 411
9. कीर्ति नगर से मायापुरी - 10, 207
10. धौला कुआं से मूलचंद - 9, 483

यह भी पढ़ें-दिल्ली में चार स्कूल बस आपस में टकराई, बच्चों ने खिड़की से उतरकर बचाई जान

कैमरे ने खोली दिल्ली वालों की पोल: दिल्ली में ट्रैफिक नियम काफी सख्त माने जाते हैं. राजधानी में ट्रैफिक पुलिस, नियम तोड़ने पर चालान काटने में बिल्कुल भी ढील नहीं देती. रेड लाइट जंप हो या फिर ओवर स्पीडिंग, कई बार ट्रैफिक नियमों की अनदेखी यह सोचकर की जाती है कि कोई देख नहीं रहा है. इन्हीं गलतियों को देखने के लिए रोड पर कोई पुलिसकर्मी हो या न हो, लगभग हर बड़े शहर में कैमरा जरूर लगाया गया है. कैमरे की निगरानी में अगर कोई भी ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं, तो आपकी गाड़ी का चलान कट जाता है. हालांकि चालानों काटे जाने से लेकर विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों के बावजूद लोगों में ट्रैफिक नियमों को लेकर केवल उदासीनता ही है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबादः ब्रेजा कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, एक युवती को कुछ दूर तक घसीटा, मौत

नई दिल्ली: दिल्ली वाले सड़कों पर गाड़ी चलाने में काफी लापरवाह हैं. ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि हर साल लापरवाही से गाड़ी चलाने में लाखों लोगों के चालान कटते हैं। सन 2022 में लगभग 10 लाख से अधिक लोगों के चालान कटे.

देशभर में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों को लेकर सभी बड़ी संस्थाएं चिंता जता चुकी हैं. खुद परिवहन मंत्री और भारत की सर्वोच्च अदालत भी सड़क हादसों को लेकर अपनी-अपनी चिंताएं जाहिर कर चुकी हैं. बावजूद इसके, लोग वाहन चलाते समय यातायात नियमों की अवहेलना करने से नहीं चूक रहे हैं. आलम यह है कि दिल्ली के एक ही मार्ग पर तेज रफ्तार वाले वाहनों को लेकर काटे गए चालानों की संख्या एक लाख से भी ज्यादा है. ट्रैफिक नियमों को लेकर लगातार जागरूकता अभियान से लेकर तमाम जानकारियां भी दी जा रही हैं फिर भी लोग जोन जोखिम में डाल रहे हैं. अगर बात करें दिल्ली और एनसीआर इलाके की, तो महरौली से गुरुग्राम के बीच सबसे ज्यादा वाहन चालक स्पीड के मानकों का उल्लंघन करते पाए जाते हैं.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, एमजी रोड, अर्जुनगढ़ मेट्रो स्टेशन पर ओवर स्पीडिंग को लेकर साल 2022 में 1 लाख 17 हजार 165 चालान जारी किए जा चुके हैं. इसी तरह ओवर स्पीडिंग के मामले में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा चालान- रोहतक रोड, नांगलोई से टिकरी कलां वाले कैरिज वे पर हुए हैं. यहां साल 2022 में 1 लाख 15 हजार 839 चालान काटे गए हैं. यह सभी वाहन ओवरस्पीड वॉयलेशन डिटेक्शन कैमरे (OSVD) में तेज रफ्तार में कैद हुए, जिसके बाद इन्हें नियमों के उल्लंघन के चलते चालान जारी किया गया. आंकड़ों के मुताबिक ये वो सड़कें हैं जहां ट्रैफिक नियमों का सबसे अधिक उल्लंघन किया जाता है-

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन

1. एमजी रोड पर अर्जुनगढ़ मेट्रो स्टेशन - 1,17,165
2. दिल्ली रोहतक रोड नांगलोई से टिकरी कलां- 1,15,839
3. आनंद विहार बस स्टैंड से दिलशाद गार्डन - 1,08,675
4. भजनपुरा से सिग्नेचर ब्रिज - 1,06,456
5. वजीराबाद से मुकरबा चौक - 1,00,762
6. दिलशाद गार्डन से आनंद विहार बस स्टैंड - 83,185
7. मथुरा रोड पर आश्रम से सरिता विहार - 75,913
8. मथुरा रोड पर सरिता विहार से आश्रम चौक - 74,537
9. पंजाबी बाग से पश्चिमी विहार - 74,406
10. सिविल लाइंस से चंदगीराम अखाड़ा - 61,313

रेड लाइट उल्लंघन मामले में काटे गए चालान-

1. श्रीनिवासपुरी - 21,780
2. एयरपोर्ट से चिराग दिल्ली जाते हुए - आरटीआर - 19, 276
3. IP एस्टेट से ITO चौक - 15, 855
4. धौला कुआं से नौरोजी नगर - 12, 283
5. आरके पुरम से भीकाजी कामा प्लेस - 12, 019
6. सराय काले खां से एंड्रयूज गंज - 11, 388
7. धौला कुआं से लाल सांई मार्केट - 10, 665
8. सरायकाले खां से श्रीनिवासपुरी - 10, 411
9. कीर्ति नगर से मायापुरी - 10, 207
10. धौला कुआं से मूलचंद - 9, 483

यह भी पढ़ें-दिल्ली में चार स्कूल बस आपस में टकराई, बच्चों ने खिड़की से उतरकर बचाई जान

कैमरे ने खोली दिल्ली वालों की पोल: दिल्ली में ट्रैफिक नियम काफी सख्त माने जाते हैं. राजधानी में ट्रैफिक पुलिस, नियम तोड़ने पर चालान काटने में बिल्कुल भी ढील नहीं देती. रेड लाइट जंप हो या फिर ओवर स्पीडिंग, कई बार ट्रैफिक नियमों की अनदेखी यह सोचकर की जाती है कि कोई देख नहीं रहा है. इन्हीं गलतियों को देखने के लिए रोड पर कोई पुलिसकर्मी हो या न हो, लगभग हर बड़े शहर में कैमरा जरूर लगाया गया है. कैमरे की निगरानी में अगर कोई भी ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं, तो आपकी गाड़ी का चलान कट जाता है. हालांकि चालानों काटे जाने से लेकर विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों के बावजूद लोगों में ट्रैफिक नियमों को लेकर केवल उदासीनता ही है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबादः ब्रेजा कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, एक युवती को कुछ दूर तक घसीटा, मौत

Last Updated : Jan 31, 2023, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.