नई दिल्लीः बदहाल आर्थिक स्थिति से गुजर रही नॉर्थ एमसीडी ने शुक्रवार को अपने रिटायर हो चुके 24000 कर्मचारियों को 2 महीने की पेंशन एक साथ जारी कर दी है. साथ ही सफाई कर्मचारियों को भी 1 महीने का वेतन नॉर्थ एमसीडी के द्वारा जारी कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः-सफाई कर्मचारी के परिवार से मेयर ने की मुलाकात, मदद का दिया आश्वासन
यह भी पढ़ेंः-नॉर्थ एमसीडी का 14-डे चैलेंज, मोबाइल फोन समेत कई इनाम जीतने का मौका
इस बात की जानकारी खुद नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने वीडियो बाइट जारी करके दी है. मेयर जयप्रकाश ने वीडियो बाइट के जरिए यह भी बताया है कि अगले आने वाले 1 सप्ताह में निगम के ग्रुप सी और डी के कर्मचारियों का भी वेतन जारी कर दिया जाएगा.
कुल मिलाकर देखा जाए तो शुक्रवार को नॉर्थ एमसीडी ने अपने रिटायर कर्मचारियों की 2 महीने की पेंशन जारी कर दी है. साथ ही साथ सफाई कर्मचारियों को भी 1 महीने का वेतन दे दिया है. अगले 1 सप्ताह में निगम की ग्रुप सी और डी के सभी कर्मचारियों का वेतन जारी किया जाएगा.