नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहा ट्रेड फेयर आज खत्म हो रहा है. ऐसे में सभी स्टॉल्स पर डिस्काउंट का दौर चल रहा है. सर्दियां शुरू हो गयी हैं. इसलिए लोग ऊनी कपड़े खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इसी के चलते कश्मीर के स्टॉल पर लोगों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. कश्मीर स्टॉल में प्रदर्शित पशमीना शॉल और स्टोल लोगों को खूब पसंद आ रही है और लोग जमकर उसकी खरीदारी कर रहे हैं.
कश्मीर की स्टॉल पर लगी भीड़
कश्मीर की स्टॉल में पशमीना शॉल की प्रदर्शनी लगाने वाले मालिक तनवीर ने बताया कि जिन स्टोल की प्रदर्शनी उन्होंने लगाई है. उसकी खासियत है कि वो बर्फीली पहाड़ियों पर रहने वाले बकरी की गर्दन के बालों से बनाई जाती हैं.
अंगूठी से निकल जाती है पशमीना शॉल
उन्होंने बताया कि ये बकरी ठंडे इलाकों में पाई जाती है और उसकी गर्दन के यही बाल उसकी छाती को ठंड से बचाते हैं. इन्हीं गर्म बालों का इस्तेमाल करके ये स्टोल और शॉल बनाई गई है जो देखने में बहुत ही बारीक दिखाई देती है लेकिन बहुत गर्म होती है और इतनी नरम होती है कि एक अंगूठी में से इसे निकाला जा सकता है.
उन्होंने बताया कि ग्राहक इसे इसलिए भी पसंद करते हैं क्योंकि ये कभी सिकुड़ता नहीं और ना ही इसमें सिलवटें आती हैं. साथ ही ये कई सालों तक खराब नहीं होती.
ऐसे पहचाने असली पश्मीना शॉल
वहीं असल पश्मीना की पहचान बताते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोने से जलाया जाए, तो इंसान के बाल जलाने पर जो गंध आती है. वही गंध इसके जलाने पर भी आती है. साथ ही इसकी राख हाथों पर दिखाई देती है. जबकि सिंथेटिक्स और जलाने पर अजीब सी महक आती है और राख की जगह यह सिकुड़ कर रह जाता है.
बता दें कि कश्मीर के स्टॉल पर रंग-बिरंगी और अलग-अलग तरह की नकाशी वाली स्टॉल और शॉल दर्शकों को खूब भा रही है. इनकी कीमत 1500 से लेकर 1.5 लाख तक है. बता दें कि प्रगति मैदान में चल रहे 39वें ट्रेड फेयर का आज आखिरी दिन है.