ETV Bharat / state

आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू, लोकसभा में आम आदमी पार्टी से सिर्फ एक सदस्य

Parliament Winter Session 2023: संसद का शीतकालीन सत्र 2023 आज से शुरू हो गया है. जानकारी के मुताबिक यह सत्र काफी हंगामेदार हो सकता है. यह शीतकालीन सत्र बेहद अहम माना जा रहा है. इस सत्र में आम आदमी पार्टी से सिर्फ एक सदस्य हैं, जो सत्र में शामिल होंगे और पार्टी की तरफ से अपनी राय रखेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 4, 2023, 12:25 PM IST

नई दिल्ली: सोमवार से लोकसभा का संसद सत्र शुरू हो गया है. संसद के सत्र में आम आदमी पार्टी से सिर्फ एक सदस्य हैं. राज्यसभा के सदस्य लोकसभा की गैलरी में बैठकर सिर्फ बहस सुन सकते हैं. वह कुछ बोल नहीं सकते हैं. आम आदमी पार्टी की तरफ से जालंधर से सांसद सुशील कुमार रिंकू लोकसभा के सदस्य हैं, जो पार्टी की तरफ से अपनी बात व राय रखेंगे. पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बात संसद का यह शीतकालीन सत्र बेहद अहम माना जा रहा है.

राज्यसभा में भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले राज्यसभा सदस्य संजय सिंह दिल्ली में कथित आबकारी नीति घोटाले के आरोप में जेल में बंद है. वहीं, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा राज्यसभा से निलंबित चल रहे हैं. आम आदमी पार्टी के ये दोनों नेता लोकसभा के सदस्य नहीं हैं. लोकसभा के संसद सत्र में सिर्फ लोकसभा सदस्य ही चर्चा में शामिल हो सकते हैं. यदि राज्यसभा सदस्य लोकसभा के संसद सत्र में जाते हैं तो वह गैलरी में बैठते हैं. वह किसी भी बहस में हिस्सा नहीं ले सकते हैं. लोगों में चर्चा है कि अब संसद में आम आदमी पार्टी की तरफ से कौन प्रतिनिधित्व करेगा और अपनी आवाज बुलंद करेगा.

ये भी पढ़ें : शीतकालीन सत्र 2023: मोदी बोले- सरकार के खिलाफ कोई लहर नहीं, विपक्ष सदन में ना निकाले हार का गुस्सा

आम आदमी पार्टी से पंजाब के जालंधर से सांसद सुशील कुमार रिंकू लोकसभा सदस्य हैं. सुशील कुमार रिंकू लोकसभा के सत्र में शामिल होंगे और पार्टी की तरफ से अपनी राय रखेंगे. लोकसभा का यह शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान केंद्र कि भाजपा सरकार विभिन्न बिल और विधेयक पारित करेगी. इन बिलों और विधेयकों के समर्थन या विरोध में लोकसभा सदस्य अपनी प्रतिक्रिया देंगे.

ये भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद AAP ने भाजपा को दी बधाई, कहा- अपने वादों पर खरा उतरेगी BJP

नई दिल्ली: सोमवार से लोकसभा का संसद सत्र शुरू हो गया है. संसद के सत्र में आम आदमी पार्टी से सिर्फ एक सदस्य हैं. राज्यसभा के सदस्य लोकसभा की गैलरी में बैठकर सिर्फ बहस सुन सकते हैं. वह कुछ बोल नहीं सकते हैं. आम आदमी पार्टी की तरफ से जालंधर से सांसद सुशील कुमार रिंकू लोकसभा के सदस्य हैं, जो पार्टी की तरफ से अपनी बात व राय रखेंगे. पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बात संसद का यह शीतकालीन सत्र बेहद अहम माना जा रहा है.

राज्यसभा में भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले राज्यसभा सदस्य संजय सिंह दिल्ली में कथित आबकारी नीति घोटाले के आरोप में जेल में बंद है. वहीं, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा राज्यसभा से निलंबित चल रहे हैं. आम आदमी पार्टी के ये दोनों नेता लोकसभा के सदस्य नहीं हैं. लोकसभा के संसद सत्र में सिर्फ लोकसभा सदस्य ही चर्चा में शामिल हो सकते हैं. यदि राज्यसभा सदस्य लोकसभा के संसद सत्र में जाते हैं तो वह गैलरी में बैठते हैं. वह किसी भी बहस में हिस्सा नहीं ले सकते हैं. लोगों में चर्चा है कि अब संसद में आम आदमी पार्टी की तरफ से कौन प्रतिनिधित्व करेगा और अपनी आवाज बुलंद करेगा.

ये भी पढ़ें : शीतकालीन सत्र 2023: मोदी बोले- सरकार के खिलाफ कोई लहर नहीं, विपक्ष सदन में ना निकाले हार का गुस्सा

आम आदमी पार्टी से पंजाब के जालंधर से सांसद सुशील कुमार रिंकू लोकसभा सदस्य हैं. सुशील कुमार रिंकू लोकसभा के सत्र में शामिल होंगे और पार्टी की तरफ से अपनी राय रखेंगे. लोकसभा का यह शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान केंद्र कि भाजपा सरकार विभिन्न बिल और विधेयक पारित करेगी. इन बिलों और विधेयकों के समर्थन या विरोध में लोकसभा सदस्य अपनी प्रतिक्रिया देंगे.

ये भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद AAP ने भाजपा को दी बधाई, कहा- अपने वादों पर खरा उतरेगी BJP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.