नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पूरे देश में मेगा सफाई अभियान चलाई जा रही है. इसी के तहत नई दिल्ली जिला प्रशासन की टीम नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर के साथ वसंतकुंज के शुक्रवार बाजार रोड पहुंची. जहां पर मेगा सफाई अभियान की शुरुआत की गई. जिसमें साथ देने के लिए वसंतकुंज पार्षद मनोज महलावत अपने MCD कर्मचारियों के साथ पहुंचे. साथ ही स्थानीय RWA भी इस अभियान में जुट गयी. सभी ने मिलकर इस पुरे इलाके की अच्छे से सफाई की. MCD कर्मचारी सफाई के साथ-साथ घास कटिंग और दवाई छिड़काव भी कर रहे थे.
पार्षद और RWA के अधिकारी सड़कों के किनारे पड़े प्लास्टिक के कचरे को उठा रहे थे. बाद में सफाई हो जाने के बाद पार्षद मनोज महलावत ने सभी को सप्ताह में दो घंटे सफाई करने और सफाई में सहयोग करने की शपथ दिलवाई. वहां मौजूद लोगों ने शपथ ली और अपने सभी जानने वालों को भी सफाई के लिए जागरूक करने की बात कही.
ये भी पढ़ें: बच्चों के सामाजिक व भावनात्मक विकास में मदद करने के लिए कार्यशाला का आयोजन
पूरे देश की सबसे बड़ी समस्या में से एक गंदगी है. जिसको लेकर वर्तमान प्रधानमंत्री शुरुआत से ही इसे अपने मेगा प्रोजेक्ट में शामिल किया था. जिसका रंग अब देश के कोने-कोने में खाशकर शहरी क्षेत्र में देखने को भी मिल रहा है. लेकिन ये भी है कि ये इस तरह के अभियान के बाद भी ये रोजाना लगातार होती रहनी चाहिए. इस बात को सरकार के अलावा हर भारतीय को करना पड़ेगा. यानी सफाई को अपने जीवन का हिस्सा बनाना पड़ेगा. तभी हमारा देश दूसरे विकसित देशों की तरह स्वच्छ एवं सुन्दर बन पायेगा.