नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में 1700 से अधिक निजी स्कूलों में नर्सरी में (general seats of nursery) सामान्य सीटों पर दाखिला की प्रक्रिया चल रही है. एक दिसंबर से निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले को लेकर आवेदन प्रक्रिया जो शुरू हुई उसके तहत स्कूलों को लाखों में आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिन्होंने आवेदन कर लिया है, उन्हें अब पहली मेरिट लिस्ट का इंतजार है. जिन्होंने अब तक आवेदन नहीं किया है उनके पास सिर्फ 23 दिसंबर तक आवेदन करने का मौका है. अगर आवदेन करने से चूक गए तो उन्हें अगले साल का इंतजार करना होगा. यहां बताते चलें कि सामान्य कैटेगरी की 75 फीसदी सीटों पर फिलहाल दाखिला प्रक्रिया चल रही है. इसके बाद बाकी की 25 फीसदी सीट पर दाखिला के लिए आवेदन लिए जाएंगे.
आवेदन का आंकड़ा शिक्षा विभाग के पास नहीं : शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर योगेश पाल ने बताया कि नर्सरी में दाखिला के लिए अब तक कितने आवेदन आए हैं, इस संबंध में शिक्षा विभाग के पास कोई डाटा नहीं है. उन्होंने कहा कि स्कूल अपने स्तर पर आंकड़ा रखता है. जब इस संबंध में तारा अपार्टमेंट स्थित निजी स्कूल से संपर्क किया गया तो वहां से मिली जानकारी के अनुसार, उनके पास एक सीट के लिए 100 से ज्यादा आवेदन आए हैं. लाजपत नगर स्थित एक निजी स्कूल से संपर्क किया गया तो वहां से मिली जानकारी के अनुसार, काफी संख्या में आवेदन मिले हैं. मयूर विहार स्थित विद्या बाल भवन के प्रिंसिपल डॉ सतवीर ने बताया कि आवेदन आ रहे हैं. उन्होंने अपने यहां दाखिला मानकों में दूरी (नेबरहुड), भाई-बहन (सिबलिंग), एल्युमिनी (पूर्व छात्र) व पहला बच्चा जैसे मानकों को ही 100 अंकों के दाखिला फॉर्मूले में रखा है.
ये भी पढ़ें :-छात्रवृत्ति बंद करने के फैसले पर शिक्षाविदों के साथ चर्चा करेगा अल्पसंख्यक आयोग
20 जनवरी को पहली लिस्ट : नर्सरी दाखिला में जिन अभिभावकों ने आवेदन किया है. उन्हें पहली लिस्ट के लिए अगले महीने का इंतजार करना होगा. नर्सरी दाखिला कार्यक्रम के अनुसार, पहली लिस्ट 20 जनवरी को जारी की जाएगी. साथ ही प्रतीक्षा सूची भी घोषित की जाएगी, जबकि छह फरवरी को दूसरी लिस्ट एवं प्रतीक्षा सूची जारी होगी.
आवेदन के लिए इन दस्तावेज की होगी जरूरत : आवेदक का आधार कार्ड, अभिभावक के नाम पर जारी राशन कार्ड/स्मार्ट कार्ड (एड्रेस प्रूफ के लिए, माता-पिता में से किसी एक का वोटर आईडी कार्ड, बिजली, टेलीफोन, पानी का बिल या पासपोर्ट, पैरेंट्स में से किसी एक का आधार कार्ड.
ये भी पढ़ें :- दिल्ली के स्कूलों में छात्रों की अनुपस्थिति और ड्रॉप आउट दर को कम करने के लिए निर्देश जारी