ETV Bharat / state

Diwali 2023: आनंद विहार और कौशांबी बस अड्डे से UP और उत्तराखंड के लिए आज से शुरू हुआ 200 अतिरिक्त बसों का संचालन - Diwali 2023

त्यौहार पर यात्रियों को बिना किसी असुविधा के अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए इस बार यूपीएसआरटीसी अतिरिक्त बसों का संचालन करेगी. 12 नवंबर तक इन बसों का संचालन लगातार होगा. गाजियाबाद क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से दिल्ली के आनंद विहार और गाजियाबाद के कौशांबी बस अड्डे से ये बसें यात्रियों के लिए संचालित की जा रही हैं. Diwali 2023, Deepawali 2023

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 9, 2023, 8:25 PM IST

Updated : Nov 10, 2023, 9:26 AM IST

नई दिल्ली: दीपावली और छठ पर दिल्ली से घर जाने वालों की संख्या कई गुना हो जाती है. आनंद विहार और कौशांबी बस अड्डा पर भारी भीड़ उमड़ती है. दीपावली में यात्रियों की सहूलियत के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) गाजियाबाद के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा 200 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है. यह बसें 9 नवंबर से निर्धारित किए गए मार्गों पर अतिरिक्त फेरों के साथ चलेंगी.

बसें बढ़ाने का आदेश: गाजियाबाद के क्षेत्रीय प्रबंधक केसरी नंदन चौधरी ने बसें बढ़ाने को लेकर आदेश जारी किया है. आदेश जारी कर सभी सात सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिया है कि वे आवंटित बसों के अतिरिक्त फेरे बढ़ाकर सभी निर्धारित मार्गों पर संचालन करना सुनिश्चित करें. यदि दिवाली पर निगम मुख्यालय स्तर से प्रोत्साहन योजना निर्धारित की जाती है तो ऐसे मार्ग जिन पर अच्छा लोड फैक्टर प्राप्त हो रहा है, उन पर अतिरिक्त संचालित कराकर आनंद विहार दिल्ली व कौशांबी बस स्टेशन भेजना सुनिश्चित करें.

बसों के संचालन के लिए निर्देश: जारी आदेश के अनुसार यह कहा गया है कि मुख्यालय द्वारा निर्धारित पर्व की अवधि में चालक, परिचालक और अन्य तकनीकी कर्मचारी का विशेष परिस्थितियों को छोड़कर अवकाश स्वीकृत न किए जाएं. विशेष परिस्थितियों में सहायक क्षेत्र प्रबंधक डिपो द्वारा अवकाश स्वीकृत किए जाने पर ही अवकाश दिए जाएं. डिपो के संबंधित अधिकारी स्वयं भी डिपो मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे.

बस संचालन के लिए दिए गए हैं ये निर्देश: प्रत्येक डिपो में यह सुनिश्चित किया जाए कि निगम मुख्यालय द्वारा निर्धारित पर्व की अवधि में प्रत्येक बस लगातार संचालन में रहे. अधिकारियों द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि उनके द्वारा डिपो की जो बस दिल्ली तक संचालित होती है तो दीपावली छठ अवधि में प्रत्येक दिन 24 घंटे में एक बार दिल्ली एवं कौशांबी अवश्य पहुंचेगी.

पर्व हेतु निर्धारित अवधि में डिपो का ऑफ रोड शून्य रहे. सेवा प्रबंधक से संपर्क कर आवश्यक व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली जाएं. वाहनों की छतों पर यात्रियों को यात्रा करने करने की अनुमति नहीं दी जाए. एक तकनीकी ग्रुप जिसमें सभी संपर्क कर्मचारी लगातार 24 घंटे डिपो कार्यशाला में कार्यरत रहें, जिससे बसों में आने वाली कमी को तत्काल दूर कर उन्हें ऑन रोड किया जा सके.

किस मार्ग पर चलेंगी कितनी बसें

मार्ग का नाम बसों की संख्या
दिल्ली-लखनऊ 20
दिल्ली-बरेली 21
दिल्ली-हल्द्वानी 10
दिल्ली-आजमगढ़ 09
दिल्ली-सोनौली 09
दिल्ली-मैनपुरी 31
दिल्ली-बदायूं 58
दिल्ली-कानपुर 12
दिल्ली-एटा-अलीगढ़ 30

नई दिल्ली: दीपावली और छठ पर दिल्ली से घर जाने वालों की संख्या कई गुना हो जाती है. आनंद विहार और कौशांबी बस अड्डा पर भारी भीड़ उमड़ती है. दीपावली में यात्रियों की सहूलियत के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) गाजियाबाद के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा 200 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है. यह बसें 9 नवंबर से निर्धारित किए गए मार्गों पर अतिरिक्त फेरों के साथ चलेंगी.

बसें बढ़ाने का आदेश: गाजियाबाद के क्षेत्रीय प्रबंधक केसरी नंदन चौधरी ने बसें बढ़ाने को लेकर आदेश जारी किया है. आदेश जारी कर सभी सात सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिया है कि वे आवंटित बसों के अतिरिक्त फेरे बढ़ाकर सभी निर्धारित मार्गों पर संचालन करना सुनिश्चित करें. यदि दिवाली पर निगम मुख्यालय स्तर से प्रोत्साहन योजना निर्धारित की जाती है तो ऐसे मार्ग जिन पर अच्छा लोड फैक्टर प्राप्त हो रहा है, उन पर अतिरिक्त संचालित कराकर आनंद विहार दिल्ली व कौशांबी बस स्टेशन भेजना सुनिश्चित करें.

बसों के संचालन के लिए निर्देश: जारी आदेश के अनुसार यह कहा गया है कि मुख्यालय द्वारा निर्धारित पर्व की अवधि में चालक, परिचालक और अन्य तकनीकी कर्मचारी का विशेष परिस्थितियों को छोड़कर अवकाश स्वीकृत न किए जाएं. विशेष परिस्थितियों में सहायक क्षेत्र प्रबंधक डिपो द्वारा अवकाश स्वीकृत किए जाने पर ही अवकाश दिए जाएं. डिपो के संबंधित अधिकारी स्वयं भी डिपो मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे.

बस संचालन के लिए दिए गए हैं ये निर्देश: प्रत्येक डिपो में यह सुनिश्चित किया जाए कि निगम मुख्यालय द्वारा निर्धारित पर्व की अवधि में प्रत्येक बस लगातार संचालन में रहे. अधिकारियों द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि उनके द्वारा डिपो की जो बस दिल्ली तक संचालित होती है तो दीपावली छठ अवधि में प्रत्येक दिन 24 घंटे में एक बार दिल्ली एवं कौशांबी अवश्य पहुंचेगी.

पर्व हेतु निर्धारित अवधि में डिपो का ऑफ रोड शून्य रहे. सेवा प्रबंधक से संपर्क कर आवश्यक व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली जाएं. वाहनों की छतों पर यात्रियों को यात्रा करने करने की अनुमति नहीं दी जाए. एक तकनीकी ग्रुप जिसमें सभी संपर्क कर्मचारी लगातार 24 घंटे डिपो कार्यशाला में कार्यरत रहें, जिससे बसों में आने वाली कमी को तत्काल दूर कर उन्हें ऑन रोड किया जा सके.

किस मार्ग पर चलेंगी कितनी बसें

मार्ग का नाम बसों की संख्या
दिल्ली-लखनऊ 20
दिल्ली-बरेली 21
दिल्ली-हल्द्वानी 10
दिल्ली-आजमगढ़ 09
दिल्ली-सोनौली 09
दिल्ली-मैनपुरी 31
दिल्ली-बदायूं 58
दिल्ली-कानपुर 12
दिल्ली-एटा-अलीगढ़ 30
Last Updated : Nov 10, 2023, 9:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.