नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली के आश्रम फ्लाईओवर बंद होने के चलते नोएडा में लोगों को ट्रैफिक की समस्या सुबह शाम झेलनी पड़ रही थी. पिछले दिनों आश्रम फ्लाईओवर खुल जाने के चलते डीएनडी के साथ ही नोएडा से दिल्ली जाने वाले वैकल्पिक रास्तों पर ट्रैफिक की समस्या से लोगों को निजात मिली है. यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने दी.
उन्होंने बताया कि डीएनडी फ्लाईओवर के साथ ही दिल्ली जाने वाले अन्य रास्तों पर भी फ्लावर खुलने के बाद से ट्रैफिक जाम की समस्या काफी कम हुई है. उन्होंने यह भी बताया कि आश्रम फ्लाईओवर रेड लाइट फ्री होने के चलते गाड़ियां आसानी से जा रही है. अनिल यादव ने बताया कि आने वाले समय में जो ट्रैफिक की समस्याएं बॉर्डर पर उत्पन्न हो रही थी, उन्हें भी समाप्त करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि पूर्व में डीएनडी पर 3 लेन से लोग दिल्ली की तरफ जा रहे थे. वहीं अब आश्रम फ्लाईओवर के खुल जाने के बाद से डीएनडी पर अन्य 3 लेन और खोल दी गई है. इसके चलते अब लोग छह लेन के माध्यम से दिल्ली पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि नोएडा के डीएनडी से लेकर आश्रम तक रेड लाइट न होने के चलते लोग आसानी से अपने सफर को तय कर रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि पीक आवर में आने वाली ट्रैफिक की समस्या को भी दूर करने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है, जिसे जल्द ही अमल में लाया जाएगा.
ये भी पढ़ें : प्राकृतिक सौंदर्य के लिए यमुना खादर में तैयार किया जा रहा देशज पेड़ों का जंगल, जानिए खूबियां