नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होते ही राजधानी दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था पटरी पर लौटने लगी है. छात्रों को खुशखबरी देते हुए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार 6 जुलाई से DSEU में नए दाखिले के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने जा रही है.
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकारी ने दिल्ली स्किल एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU Admission Open) में नए शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए आवेदन की तारीख की घोषणा कर दी गई है. DSEU में दाखिले के लिए छात्र 6 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 10 अगस्त निर्धारित की गई है. DSEU में डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के पाठ्यक्रमों के कई कोर्स संचालित किए जाते हैं. छात्र 6 जुलाई से इन कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं. DSEU में सभी पाठ्यक्रमों को मिलाकर कुल 6,300 सीट हैं.
ये भी पढ़ें- कैंपस सेलेक्शन की तरह होगा एडमिशन: मनीष सिसोदिया
छात्र ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन
दिल्ली स्किल एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU) की कुलपति प्रोफेसर निहारिका वोहरा ने बताया कि एडमिशन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. साथ ही नई शिक्षा नीति के तहत छात्रों के पास पढ़ाई के दौरान मल्टीपल एग्जिट और एंट्री का विकल्प भी होगा.
ये भी पढ़ें- DSEU और लाइट हाउस कम्युनिटी फाउंडेशन के बीच हुआ समझौता
दिल्ली के छात्रों को 85 फीसदी सीट रिजर्व
DSEU में एडमिशन लेने की सोच रहे छात्रों के लिए विश्वविद्यालय ने 85 प्रतिशत सीटें रिजर्व रखी हैं. DSEU की कुलपति प्रोफेसर निहारिका वोहरा ने बताया कि दिल्ली के छात्रों के लिए 85 फीसदी सीट आरक्षित रहेंगी. इसके अलावा विश्वविद्यालय में आरक्षण को लेकर पहले से लागू सभी नियम मान्य होंगे. DSEU दिल्ली सरकार के अधीन है. इस वजह से दिल्ली के छात्रों को 85 फीसदी सीट आरक्षित रखी गई हैं. DSEU के अलावा बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली में भी लोकल के छात्रों के लिए 85 फ़ीसदी सीट आरक्षित रखी गई हैं.