नई दिल्ली: रोहिणी जिला पुलिस की बुध विहार पुलिस के पेट्रोलिंग स्टाफ ने शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी पहले भी आर्म्स एक्ट सहित कई मामलों में शामिल रहा है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा, चोरी के दो मोबाइल फोन और एक चोरी की स्कूटी बरामद की है. आरोपी की पहचान बुध विहार के मांगे राम पार्क निवासी महेश के रूप में हुई है.
दरअसल रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में स्नैचिंग और ऑटो लिफ्टिंग के मामलों को रोकने और ऐसे मामलों में शामिल अपराधियों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन पराक्रम के तहत एक अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान के तहत बीते 11 अप्रैल को बुध विहार थाने में तैनात हेड कांस्टेबल सत्यवान, हेड कांस्टेबल विकास, हेड कांस्टेबल सनी और कांस्टेबल विकास इलाके में गश्त कर रहे थे. पेट्रोलिंग के दौरान उन्होंने स्कूटी सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को डीडीए पार्क, सेक्टर 24 के पास चेकिंग के लिए रोका.
पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली, तो उसके कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद हुआ. वहीं, स्कूटी की जांच करने पर पता चला कि वह केएन काटजू थाना इलाके से चोरी की गई थी. अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी के दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं. डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी दो चोरी के मामलों में भी शामिल पाया गया, जो उसने कुछ समय पहले की थीं. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी से चार मामलों को भी सुलझाया है. जिसमें से तीन मामले बुध विहार में ही दर्ज थे.
ये भी पढ़ें: युवती की हत्या मामले में दो दोषियों को उम्र कैद की सजा