नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली पुलिस में बेहतरीन कार्यों के लिए 38 पुलिसकर्मियों को विभिन्न मेडल से सम्मानित किया गया है. इनमें से 17 पुलिसकर्मियों को गैलंट्री के लिए पुलिस मेडल मिला है. जबकि तीन पुलिस अधिकारियों को उनकी बेहतरीन सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया है. वहीं 18 पुलिस अधिकारियों को मेरीटोरियस सर्विस के लिए मेडल मिला है.
17 पुलिस मेडल दिल्ली पुलिस को मिले
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गैलंट्री के लिए कुल 17 पुलिस मेडल दिल्ली पुलिस को मिले हैं. यह पुलिस मेडल पाने वालों में स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव कुमार यादव, डीसीपी प्रमोद कुशवाहा, डीसीपी जी. रामगोपाल नाइक, एसीपी राजेश कुमार, एसीपी हृदय भूषण, इंस्पेक्टर प्रभात कुमार पंकज, इंस्पेक्टर पंकज कुमार, एसआई कृष्ण कुमार, एसआई नीरज कुमार शर्मा, हवलदार गिरधर सिंह गुर्जर, एसआई संदेश, एएसआई भूपेंद्र, इंस्पेक्टर विनोद कुमार, इंस्पेक्टर विनय त्यागी और सिपाही कुलदीप सिंह शामिल हैं.
18 अधिकारियों को मेरिटोरियस सर्विस मेडल
दिल्ली पुलिस के 18 अधिकारियों को पुलिस मेडल मेरीटोरियस सर्विस के लिए मिला है. इनके नाम डीसीपी राजेश देव, डीसीपी संजीव यादव, एडिशनल डीसीपी राजेंद्र प्रसाद मीणा, एसीपी अनिल शर्मा, इंस्पेक्टर जरनैल सिंह, इंस्पेक्टर विनोद नारंग, इंस्पेक्टर मनीष जोशी, इंस्पेक्टर हरीश बख्सी, इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह, महिला इंस्पेक्टर प्रतिभा शर्मा, एएसआई बहादुर शर्मा एएसआई रेखा, एएसआई महावीर सिंह, हवलदार दिनेश कुमार, गीता देवी, विनोद कुमार, सिपाही नरेश यादव और हरिराम शामिल हैं.
तीन अधिकारियों को प्रेजिडेंट पुलिस मेडल
दिल्ली पुलिस के 3 अधिकारियों को उनके बेहतरीन कामों के लिए प्रेसिडेंट पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया है. इनमें स्पेशल सेल के विशेष आयुक्त नीरज ठाकुर, एसीपी हेड क्वार्टर ऋतंभरा प्रकाश और एसआई सुरेश कुमार शामिल हैं.