ETV Bharat / state

जैस्मीन शाह की याचिका पर हाईकोर्ट ने उपराज्यपाल से अपना पक्ष रखने को कहा - Chairman Jasmine Shah

दिल्ली डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमिशन के चेयरमैन जैस्मीन शाह की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने उपराज्यपाल से पक्ष स्पष्ट करने को कहा है. दिल्ली हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति जसवंत वर्मा की सिंगल बेंच ने मामले में उपराज्यपाल के क्षेत्राधिकार और न्यायिक अधिकार को लेकर विवेचना करने को कहा. कोर्ट अब इस मामले में सोमवार को सुनवाई करेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 4:04 PM IST

Updated : Nov 22, 2022, 7:16 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमिशन के चेयरमैन जैस्मीन शाह की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट कोर्ट ने उपराज्यपाल से अपना पक्ष स्पष्ट करने को कहा है. दिल्ली हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति जसवंत वर्मा की सिंगल बेंच ने मामले में उपराज्यपाल के क्षेत्राधिकार और न्यायिक अधिकार को लेकर विवेचना करने को कहा. कोर्ट अब इस मामले में सोमवार को सुनवाई करेगा.

ये भी पढ़ें: सीबीआई को नहीं ट्रांसफर होगा श्रद्धा मर्डर केस, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने LG के अधिवक्ता से कहा है कि वह एलजी कार्यालय से निर्देश लें. अदालत ने कहा कि वह इस मामले में एलजी द्वारा प्रयोग की जा सकने वाली शक्ति के दायरे की जांच भी करेगी. बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने जैस्मीन शाह को दिल्ली डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमिशन के चेयरमैन पद से हटा दिया था. साथ ही डीडीसीडी के कार्यालय को सील करते हुए उनका सरकारी वाहन और स्टाफ भी वापस ले लिया गया था.

पद के दुरुपयोग का लगा आरोप
बता दें कि जैस्मिन शाह पर LG वीके सक्सेना ने पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया था. जिस पर शाह की ओर से उनके वकील चिराग मदान ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. उसमें उपराज्यपाल के निर्णय को गैरकानूनी और असंवैधानिक बताया गया है. मालूम हो कि कुछ दिनों पहले ही CM केजरीवाल ने कहा था की LG को DDCD मामले में कार्रवाई का बिल्कुल अधिकार नहीं है. उन्होंने तर्क दिया था कि जैस्मिन शाह को कैबिनेट ने नियुक्त किया है, इसलिए कैबिनेट ही कार्रवाई कर सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमिशन के चेयरमैन जैस्मीन शाह की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट कोर्ट ने उपराज्यपाल से अपना पक्ष स्पष्ट करने को कहा है. दिल्ली हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति जसवंत वर्मा की सिंगल बेंच ने मामले में उपराज्यपाल के क्षेत्राधिकार और न्यायिक अधिकार को लेकर विवेचना करने को कहा. कोर्ट अब इस मामले में सोमवार को सुनवाई करेगा.

ये भी पढ़ें: सीबीआई को नहीं ट्रांसफर होगा श्रद्धा मर्डर केस, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने LG के अधिवक्ता से कहा है कि वह एलजी कार्यालय से निर्देश लें. अदालत ने कहा कि वह इस मामले में एलजी द्वारा प्रयोग की जा सकने वाली शक्ति के दायरे की जांच भी करेगी. बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने जैस्मीन शाह को दिल्ली डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमिशन के चेयरमैन पद से हटा दिया था. साथ ही डीडीसीडी के कार्यालय को सील करते हुए उनका सरकारी वाहन और स्टाफ भी वापस ले लिया गया था.

पद के दुरुपयोग का लगा आरोप
बता दें कि जैस्मिन शाह पर LG वीके सक्सेना ने पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया था. जिस पर शाह की ओर से उनके वकील चिराग मदान ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. उसमें उपराज्यपाल के निर्णय को गैरकानूनी और असंवैधानिक बताया गया है. मालूम हो कि कुछ दिनों पहले ही CM केजरीवाल ने कहा था की LG को DDCD मामले में कार्रवाई का बिल्कुल अधिकार नहीं है. उन्होंने तर्क दिया था कि जैस्मिन शाह को कैबिनेट ने नियुक्त किया है, इसलिए कैबिनेट ही कार्रवाई कर सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Nov 22, 2022, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.