नई दिल्ली : दिवाली के अवसर पर केन्द्र सरकार ने पचहतर हजार युवाओं को नियुक्ति-पत्र दिया है. युवाओं को विभिन्न विभागों में अलग-अलग पदों के लिए नियुक्ति-पत्र दिए गए (Appointment letter given) . दिल्ली में शनिवार को नियुक्ति-पत्र देने के लिए जेएनयू ओल्ड कैम्पस (Old JNU Campus) में एक कार्यक्रम रखा गया था. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में कई विभागों के उच्च पदाधिकारी एवं नियुक्ति-पत्र पाने वाले युवा शामिल थे.
ये भी पढ़े :- एमसीडी चुनाव : हर एक स्मार्टफोन यूजर तक बीजेपी पहुंचाएगी अपनी बात, सीधे मतदाताओं से कनेक्ट करने पर होगा जोर
पीएम ने दी वीडियो संदेश से दी बधाई : कार्यक्रम के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से नियुक्ति-पत्र पाने वाले लोगों को बधाई और शुभकामनायें दी. उसके बाद केंद्रीय मंत्री ने युवकों एवं युवतियों को नियुक्ति-पत्र बांटे. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने दस लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था उसकी ये शुरुआत है, जिसमें आज देश भर में 75 हजार युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों की नियुक्ति-पत्र दी जा रही है और आगे ये सिलसिला जारी रहेगा. मोदी सरकार ने जो दस लाख युवाओं को रोजगार देने का संकल्प लिया है वो समय पर पूरा करेगी. जिन युवाओं को नियुक्ति-पत्र दी गई वे काफी खुश थे और सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया किया.
नियुक्ति-पत्र पाकर चेहरे खिले : गौरतलब है कि केन्द्र की मोदी सरकार ने सरकार बनने के बाद दस लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था. लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाना शुरू कर दिया था. अब जब 75 हजार युवाओं को आज सरकारी नौकरी का नियुक्ति-पत्र दिया गया तो उन युवाओं का चेहरा खिल गया और सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया. उनका कहना था कि मोदी जी ने हमें दिवाली का बहुत बड़ा तोहफा दिया है.
ये भी पढ़े :-लोकायुक्त को कमजोर कर रही है केजरीवाल सरकार : रामवीर सिंह बिधूड़ी