नई दिल्ली: पुरानी दिल्ली की ऐतिहासिकता बनाए रखते हुए उसके विकास को लेकर काम जारी है. चांदनी चौक पुनर्विकास योजना के अंतर्गत दिल्ली सरकार यहां काम करा रही है. अभी यहां लाल किले के सामने जैन मंदिर से लेकर फतेहपुरी मस्जिद तक सड़क के सौंदर्यीकरण का काम जारी है, जो जल्द ही पूरा होने वाला है. इसके बाद पुरानी दिल्ली की ऐतिहासिक इमारतों का सौंदर्यीकरण किया जाना है.
स्पेशल एरिया के लिए प्रस्ताव
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन, शाहजहानाबाद रिडेवलपमेंट कॉरपोरेशन के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने बीते दिनों पुरानी इमारतों के सौंदर्यीकरण के इस निर्णय पर मुहर लगा दी है. इस प्रोजेक्ट में यह रिडेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ही ऑथोरिटी का काम करेगा. इसके अलावा, दिल्ली के मास्टर प्लान 2041 में चांदनी चौक को स्पेशल एरिया का दर्जा दिलाने वाला प्रस्ताव भी केंद्र को भेजा जाना है.
बनाया जाएगी हेरिटेज रोड
दिल्ली सरकार का शहरी विकास विभाग यह प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजेगा. लाल किला चौक से लेकर फतेहपुरी मस्जिद के बीच बेहतर जन सुविधाएं मुहैया कराने के प्रस्ताव का भी इसमें जिक्र होगा. इसके अलावा, दिल्ली गेट से कश्मीरी गेट के बीच नेताजी सुभाष मार्ग को रिडिजाइन कर इसे हेरिटेज रोड बनाया जाना है. पीडब्ल्यूडी इसे लेकर भी प्रस्ताव तैयार कर रहा है.
ये भी पढ़ें:-चांदनी चौक हनुमान मंदिर मामला: LG से मिले आदेश गुप्ता, पुनर्निर्माण की रखी मांग
व्यापार को भी मिलेगा बढ़ावा
माना जा रहा है कि इन तमाम कदमों से पुरानी दिल्ली की ऐतिहासिकता को नया रूप मिलेगा. वहीं, पुरानी दिल्ली से जुड़ी आर्थिक गतिविधियों को भी इससे तेजी मिलेगी और व्यापार बढ़ेगा. आपको बता दें कि बीते साल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी चांदनी चौक पुनर्विकास योजना का निरीक्षण करने जा चुके हैं.