नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर स्थित जीटा-1 की एस प्लेटिनम सोसाइटी से अजीबो गरीब घटना सामने आई है. दरअसल, मोटापे से परेशान एक महिला ने आत्महत्या कर ली है. पता चला है कि वह डिप्रेशन की शिकार थी. महिला ने अपने पति को पहले वीडियो कॉल किया और कहा कि वह दुनिया से जा रही है और बच्चों का आप ख्याल रखना. हालांकि, इस दौरान पति ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसने फोन काट दिया. जिसके बाद घबराए हुए पति ने सोसाइटी वालों और पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक महिला आत्महत्या कर चुकी थी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
बता दें कि पेशे से सिविल इंजीनियर अंश कुमार अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ जीटा-1 स्थित ऐस प्लेटिनम सोसाइटी में रहते हैं और कानपुर की एक कंपनी में काम करते हैं. सोमवार दोपहर उनकी पत्नी ने फोन कर आत्महत्या करने की बात कही थी. उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन काट दिया और आत्महत्या कर ली. हालांकि पति ने पुलिस को कॉल कर इसकी सूचना दी थी, जिसके बाद सूरजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने उपचार करने के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़े: पहले की पत्नी की हत्या, फिर कर लिया सुसाइड: एक महीने पहले ही की थी लव मैरिज
सूरजपुर थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि पति अंश ने बताया कि उनकी पत्नी मोटापे के कारण अवसाद की शिकार थी और पतले होने की दवा खा रही थीं. वहीं सोसाइटी के लोगों ने बताया कि वह स्लिम होने की हर्बल दवा खा रही थी. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हैंगिंग आई है, अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़े: सब्जी मंडी थाना इलाके में घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार