ETV Bharat / state

अब फेस मास्क नहीं लगाने पर नहीं देना होगा जुर्माना, दिल्ली सरकार ने जारी किया आदेश

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कोरोना महामारी को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर जुर्माना के आदेश को दिल्ली सरकार ने वापस ले लिया है. डीडीएमए की 22 सितंबर को हुई मीटिंग में यह आदेश जारी किया गया था. (Delhi government withdraws order of fine for not wearing mask)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 3:10 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कोरोना महामारी को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर जुर्माना के आदेश को दिल्ली सरकार ने वापस ले लिया है. अब सार्वजनिक जगहों पर मास्क न लगाने पर जुर्माना नहीं लगेगा. डीडीएमए की 22 सितंबर को हुई मीटिंग में यह आदेश जारी किया गया था. (Delhi government withdraws order of fine for not wearing mask)

दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश में बताया गया कि 22 सितंबर को डीडीएमए की मीटिंग में यह तय किया गया कि सार्वजनिक क्षेत्रों में मास्क लगाए जाने की बाध्यता 30 सितंबर से हटा ली जाएगी, क्योंकि ज्यादातर आबादी को वैक्सीन लग चुकी है. साथ ही संक्रमण की दर भी बेहद नीचे आ गई है. 22 सितंबर को जारी आदेश में 30 सितंबर के बाद से मास्क ना लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना हटा लिया गया था, जो वर्तमान में भी जारी है. ऐसे में भीड़ भाड़ वाली सार्वजनिक जगहों पर मास्क ना लगाने पर किसी भी व्यक्ति पर जुर्माना नहीं लगाया जाएगा. हालांकि आदेश में लोगों से अपील की गई है कि वह जब भी सार्वजनिक क्षेत्रों में जाए तो मास्क अवश्य लगाएं.

जुर्माना न लगाए जाने को लेकर दिल्ली सरकार का आदेश.
जुर्माना न लगाए जाने को लेकर दिल्ली सरकार का आदेश.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए जुर्माना, कोरोना के बढ़ते केस को लेकर सख्ती

कोरोना से बचाव के लिए लगाया गया था जुर्मानाः जिस समय कोरोना की संक्रमण दर बेहद अधिक थी और दिल्ली के अस्पतालों में बड़ी संख्या में मरीज आ रहे थे, उसको देखते हुए डीडीए ने सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना लगाने वालों पर जुर्माने का प्रावधान किया था. जैसे कि संक्रमण दर दिल्ली में बेहद कम स्तर पर पहुंच गई है. इसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने जुर्माना लगाए जाने के आदेश को वापस ले लिया है.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कोरोना महामारी को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर जुर्माना के आदेश को दिल्ली सरकार ने वापस ले लिया है. अब सार्वजनिक जगहों पर मास्क न लगाने पर जुर्माना नहीं लगेगा. डीडीएमए की 22 सितंबर को हुई मीटिंग में यह आदेश जारी किया गया था. (Delhi government withdraws order of fine for not wearing mask)

दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश में बताया गया कि 22 सितंबर को डीडीएमए की मीटिंग में यह तय किया गया कि सार्वजनिक क्षेत्रों में मास्क लगाए जाने की बाध्यता 30 सितंबर से हटा ली जाएगी, क्योंकि ज्यादातर आबादी को वैक्सीन लग चुकी है. साथ ही संक्रमण की दर भी बेहद नीचे आ गई है. 22 सितंबर को जारी आदेश में 30 सितंबर के बाद से मास्क ना लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना हटा लिया गया था, जो वर्तमान में भी जारी है. ऐसे में भीड़ भाड़ वाली सार्वजनिक जगहों पर मास्क ना लगाने पर किसी भी व्यक्ति पर जुर्माना नहीं लगाया जाएगा. हालांकि आदेश में लोगों से अपील की गई है कि वह जब भी सार्वजनिक क्षेत्रों में जाए तो मास्क अवश्य लगाएं.

जुर्माना न लगाए जाने को लेकर दिल्ली सरकार का आदेश.
जुर्माना न लगाए जाने को लेकर दिल्ली सरकार का आदेश.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए जुर्माना, कोरोना के बढ़ते केस को लेकर सख्ती

कोरोना से बचाव के लिए लगाया गया था जुर्मानाः जिस समय कोरोना की संक्रमण दर बेहद अधिक थी और दिल्ली के अस्पतालों में बड़ी संख्या में मरीज आ रहे थे, उसको देखते हुए डीडीए ने सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना लगाने वालों पर जुर्माने का प्रावधान किया था. जैसे कि संक्रमण दर दिल्ली में बेहद कम स्तर पर पहुंच गई है. इसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने जुर्माना लगाए जाने के आदेश को वापस ले लिया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.