ETV Bharat / state

अमेरिका में भारत का परचम लहराने वाली प्रियंका ने पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को दिया अपनी जीत का श्रेय

noida woman police constable: नोएडा पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात प्रियंका अरोड़ा ने दो गोल्ड और एक सिल्वर पदक लैटिन अमेरिका पुलिस और फायर गेम में जीतकर देश का परचम लहराया. यह गेम उत्तर कोरिया के मेक्सिको शहर में आयोजित किया गया था, जो 19 नवंबर से 25 नवंबर तक चला.

ncr news
अमेरिका में भारत का परचम लहराने वाली प्रियंका
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 2, 2023, 6:05 PM IST

अमेरिका में भारत का परचम लहराने वाली प्रियंका

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर कोरिया की मेक्सिको शहर में आयोजित सात दिवसीय लैटिन अमेरिकन पुलिस और फायर गेम में हिस्सा लेकर सात समंदर पार जाकर नोएडा पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात प्रियंका अरोड़ा ने देश का झंडा बुलंद किया. उन्होंने गोल्ड और सिल्वर सहित तीन पदक जीते. प्रियंका अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने कड़ी मेहनत और लंबे समय तक संघर्ष के बाद वह इस मुकाम पर पहुंची है. उन्होंने यह पदक टेबल टेनिस और बैडमिंटन में जीता है. प्रियंका ने अपनी जीत का श्रेय गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, अपने पति सहित उच्च अधिकारियों को दी. उन्होंने कहा कि अपने देश से हजारों किलोमीटर दूर जाकर मेडल जीतना मेरे लिए गर्व की बात है.

ncr news
नोएडा पुलिस में हेड कांस्टेबल प्रियंका

प्रियंका अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने बैडमिंटन में जहां गोल्ड पदक पाया तो वहीं टेबल टेनिस में सिल्वर मेडल हासिल किया. बता दें कि प्रियंका अरोड़ा इससे पूर्व 2016, 2017, 2019-2020 और 2021 में भी कई गोल्ड और सिल्वर मेडल प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भाग लेकर जीत चुकी है. उन्होंने बताया कि भारत से इस प्रतियोगिता में महिला के रूप में अकेली शामिल हुई थी. कई देशों से महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया पर हमें इस बात का गर्भ था कि मैं उत्तर प्रदेश ही नहीं देश की पहली महिला खिलाड़ी हूं, जो इस गेम में पहली बार हिस्सा लेने गई हूं. जिसमें भारत ने भी पहली बार हिस्सा लिया है.

ncr news
नोएडा पुलिस में हेड कांस्टेबल

ये भी पढ़ें : यूपी को हराकर सीनियर महिला नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप ग्रुप ए की विजेता बनी मणिपुर

प्रियंका अरोड़ा ने ईटीवी भारत को बताया कि हम खेल में तभी आगे बढ़ सकते हैं, जब फैमिली का पूरा सपोर्ट मिलता है. उन्होंने कहा कि हमें तब और अधिक गर्व महसूस हुआ, जब हमारे मेडल जीतने के बाद विदेश की धरती में हमारे देश का राष्ट्रीय गाना बजा, उसे देख और सुनकर हमें काफी गर्व महसूस हुआ. इस गेम में भारत की तरफ से पहली बार हिस्सा लिया गया और हली बार में ही हमने देश का पंचम लहरा कर एक कीर्तिमान स्थापित किया. आगे भी हम इस तरह के गेम में हिस्सा लेकर देश की मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएंगे.

ये भी पढ़ें : लैटिन अमेरिकन पुलिस फायर गेम्स 2023: हेड कांस्टेबल गगन पासवान ने अमेरिका में लहराया भारत का परचम, जीता गोल्ड मेडल

अमेरिका में भारत का परचम लहराने वाली प्रियंका

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर कोरिया की मेक्सिको शहर में आयोजित सात दिवसीय लैटिन अमेरिकन पुलिस और फायर गेम में हिस्सा लेकर सात समंदर पार जाकर नोएडा पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात प्रियंका अरोड़ा ने देश का झंडा बुलंद किया. उन्होंने गोल्ड और सिल्वर सहित तीन पदक जीते. प्रियंका अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने कड़ी मेहनत और लंबे समय तक संघर्ष के बाद वह इस मुकाम पर पहुंची है. उन्होंने यह पदक टेबल टेनिस और बैडमिंटन में जीता है. प्रियंका ने अपनी जीत का श्रेय गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, अपने पति सहित उच्च अधिकारियों को दी. उन्होंने कहा कि अपने देश से हजारों किलोमीटर दूर जाकर मेडल जीतना मेरे लिए गर्व की बात है.

ncr news
नोएडा पुलिस में हेड कांस्टेबल प्रियंका

प्रियंका अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने बैडमिंटन में जहां गोल्ड पदक पाया तो वहीं टेबल टेनिस में सिल्वर मेडल हासिल किया. बता दें कि प्रियंका अरोड़ा इससे पूर्व 2016, 2017, 2019-2020 और 2021 में भी कई गोल्ड और सिल्वर मेडल प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भाग लेकर जीत चुकी है. उन्होंने बताया कि भारत से इस प्रतियोगिता में महिला के रूप में अकेली शामिल हुई थी. कई देशों से महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया पर हमें इस बात का गर्भ था कि मैं उत्तर प्रदेश ही नहीं देश की पहली महिला खिलाड़ी हूं, जो इस गेम में पहली बार हिस्सा लेने गई हूं. जिसमें भारत ने भी पहली बार हिस्सा लिया है.

ncr news
नोएडा पुलिस में हेड कांस्टेबल

ये भी पढ़ें : यूपी को हराकर सीनियर महिला नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप ग्रुप ए की विजेता बनी मणिपुर

प्रियंका अरोड़ा ने ईटीवी भारत को बताया कि हम खेल में तभी आगे बढ़ सकते हैं, जब फैमिली का पूरा सपोर्ट मिलता है. उन्होंने कहा कि हमें तब और अधिक गर्व महसूस हुआ, जब हमारे मेडल जीतने के बाद विदेश की धरती में हमारे देश का राष्ट्रीय गाना बजा, उसे देख और सुनकर हमें काफी गर्व महसूस हुआ. इस गेम में भारत की तरफ से पहली बार हिस्सा लिया गया और हली बार में ही हमने देश का पंचम लहरा कर एक कीर्तिमान स्थापित किया. आगे भी हम इस तरह के गेम में हिस्सा लेकर देश की मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएंगे.

ये भी पढ़ें : लैटिन अमेरिकन पुलिस फायर गेम्स 2023: हेड कांस्टेबल गगन पासवान ने अमेरिका में लहराया भारत का परचम, जीता गोल्ड मेडल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.