ETV Bharat / state

नोएडा: थाना सेक्टर 63 पुलिस ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार, 5 किलो से अधिक गांजा बरामद - थाना सेक्टर 63 पुलिस

नोएडा पुलिस ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके कब्जे से 5 किलो 400 ग्राम गांजा व एक बरामद हुई है. आरोपी 2015 से लगातार नशीले पदार्थों की तस्करी में जेल जा रहा है, इसके ऊपर करीब 1 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और थाना सेक्टर 49 से इसके ऊपर गुंडा एक्ट भी लगा हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 1, 2023, 9:14 PM IST

नोएडा पुलिस ने एक ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 63 पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके कब्जे से गांजा और कार बरामद हुई है. पुलिस ने इसे पास सर्विस रोड चौकी क्षेत्र एच ब्लाक से चेकिंग के दौरान 5 किलो 400 ग्राम गांजा व एक कार सहित गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान प्रमोद के रूप में हुई है, जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर 63 पर एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है.

थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अमित मान ने बताया कि पुलिस को पिछले कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि थाना क्षेत्र में अवैध गांजे की तस्करी की जा रही है, जिसके मद्देनजर चौकी क्षेत्र एच ब्लॉक में बंद पडे़ रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास पुलिस बल संदिग्ध व्यक्ति और वाहन की चेकिंग कर रहे थे. चेकिंग करते समय संदिग्ध के आधार पर वहां से गुजर रही कार को चेक किया तो गाड़ी में रखी एक पॉलीथीन में 5 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 52,000 रुपए है. कार चालक आरोपी प्रमोद को गांजा व गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ें: Delhi Crime: सराय काले खां इलाके से एक ही परिवार के दो बच्चे गायब

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी प्रमोद आसपास के क्षेत्र तथा कंपनी में आने-जाने वाले मजदूर किस्म के लोगों को गांजे की पुड़िया बनाकर बेच देता है. बेचने से जो पैसे मिलते हैं, उनसे वह अपने शौक पूरे करता है. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी 2015 से लगातार नशीले पदार्थों की तस्करी में जेल जा रहा है, इसके ऊपर करीब 1 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और थाना सेक्टर 49 से इसके ऊपर गुंडा एक्ट भी लगा है. इसके अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: नोएडा में चलती कार में लगी अचानक आग, दो लोग झुलसे

नोएडा पुलिस ने एक ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 63 पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके कब्जे से गांजा और कार बरामद हुई है. पुलिस ने इसे पास सर्विस रोड चौकी क्षेत्र एच ब्लाक से चेकिंग के दौरान 5 किलो 400 ग्राम गांजा व एक कार सहित गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान प्रमोद के रूप में हुई है, जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर 63 पर एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है.

थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अमित मान ने बताया कि पुलिस को पिछले कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि थाना क्षेत्र में अवैध गांजे की तस्करी की जा रही है, जिसके मद्देनजर चौकी क्षेत्र एच ब्लॉक में बंद पडे़ रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास पुलिस बल संदिग्ध व्यक्ति और वाहन की चेकिंग कर रहे थे. चेकिंग करते समय संदिग्ध के आधार पर वहां से गुजर रही कार को चेक किया तो गाड़ी में रखी एक पॉलीथीन में 5 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 52,000 रुपए है. कार चालक आरोपी प्रमोद को गांजा व गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ें: Delhi Crime: सराय काले खां इलाके से एक ही परिवार के दो बच्चे गायब

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी प्रमोद आसपास के क्षेत्र तथा कंपनी में आने-जाने वाले मजदूर किस्म के लोगों को गांजे की पुड़िया बनाकर बेच देता है. बेचने से जो पैसे मिलते हैं, उनसे वह अपने शौक पूरे करता है. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी 2015 से लगातार नशीले पदार्थों की तस्करी में जेल जा रहा है, इसके ऊपर करीब 1 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और थाना सेक्टर 49 से इसके ऊपर गुंडा एक्ट भी लगा है. इसके अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: नोएडा में चलती कार में लगी अचानक आग, दो लोग झुलसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.