ETV Bharat / state

संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की तलाश में निकली नोएडा पुलिस - delhi ncr news

गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मना रही है. इसी क्रम में पुलिस ने नोएडा में कई जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया और कई लोगों का चालान काटा.

संदिग्ध वाहनों व्यक्तियों की तलाश में निकली नोएडा पुलिस
संदिग्ध वाहनों व्यक्तियों की तलाश में निकली नोएडा पुलिस
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 2:38 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी के नेतृत्व में पुलिस बल अपने-अपने क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चला रहे हैं. इस अभियान के तहत पुलिस पैदल मार्च और बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही है. पुलिस कर्मियों ने संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों को रोककर तलाशी ली एवं नियमों का पालन न करने वाले लोगों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई भी की.

पुलिस अधिकारीगण ने मेट्रो स्टेशन, मॉल्स व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सीसीटीवी कैमरों व सुरक्षा कर्मियों को चेक किया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा -निर्देश दिए गए. सड़क पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को भी कड़ी चेतावनी देते हुए अतिक्रमण हटाने हेतु बताया गया है, जिससे सड़क जाम की समस्या न होने पाए एवं यातायात सुचारू रूप से संचालित रहे. सभी मुख्य स्थानों, चौराहों पर पुलिसकर्मियों ने टेंपो, टैक्सी, ई-रिक्शा चालकों को सड़क पर वाहन ना खड़ा करने तथा यातायात बाधित ना करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है.

इस अभियान के तहत सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी ने अपने-अपने क्षेत्र के ओयो होटल, विश्राम गृह, धर्मशाला आदि स्थानों पर जाकर लोगों का सत्यापन किया. संचालक को आईडी की ठीक से जांच करने, बिना सत्यापन कमरा ना देने हेतु निर्देशित किया गया है. महिला सुरक्षा इकाई टीम ने भ्रमणशील रहते हुए महिलाओं से संवाद किया और महिलों को महिला हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूक किया. पुलिसकर्मियों ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों की चेकिंग भी की.

ये भी पढ़ें: नोएडा की हाइड पार्क सोसाइटी में हुई हिंसक मारपीट, वीडियो वायरल

गलत पाए जाने पर पुलिस ने की कार्रवाई

यातायात माह नवंबर में गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस ने जनपद के नागरिकों को विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों की सहायता से नियमों के प्रति जागरूक किया एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का चालान भी काटा. इसी क्रम में कुल 650 वाहनों के विरुद्ध ई चालान की कार्रवाई की गई.

  • बिना हेलमेट-240
  • बिना सीट बेल्ट-- 63
  • विपरीत दिशा-130
  • तीन सवारी- 30
  • वाहन चलाते समय मोबाइल फोन प्रयोग- 12
  • बिना ड्राइविंग लाइसेंस- 20
  • फॉल्टी नंबर प्लेट- 30
  • ध्वनि प्रदूषण- 9
  • वायु प्रदूषण- 6
  • रेड लाइट जंप- 50
  • नो पार्किंग- 30
  • अन्य यातायात उल्लंघन- 30

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/नोएडा: पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी के नेतृत्व में पुलिस बल अपने-अपने क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चला रहे हैं. इस अभियान के तहत पुलिस पैदल मार्च और बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही है. पुलिस कर्मियों ने संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों को रोककर तलाशी ली एवं नियमों का पालन न करने वाले लोगों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई भी की.

पुलिस अधिकारीगण ने मेट्रो स्टेशन, मॉल्स व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सीसीटीवी कैमरों व सुरक्षा कर्मियों को चेक किया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा -निर्देश दिए गए. सड़क पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को भी कड़ी चेतावनी देते हुए अतिक्रमण हटाने हेतु बताया गया है, जिससे सड़क जाम की समस्या न होने पाए एवं यातायात सुचारू रूप से संचालित रहे. सभी मुख्य स्थानों, चौराहों पर पुलिसकर्मियों ने टेंपो, टैक्सी, ई-रिक्शा चालकों को सड़क पर वाहन ना खड़ा करने तथा यातायात बाधित ना करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है.

इस अभियान के तहत सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी ने अपने-अपने क्षेत्र के ओयो होटल, विश्राम गृह, धर्मशाला आदि स्थानों पर जाकर लोगों का सत्यापन किया. संचालक को आईडी की ठीक से जांच करने, बिना सत्यापन कमरा ना देने हेतु निर्देशित किया गया है. महिला सुरक्षा इकाई टीम ने भ्रमणशील रहते हुए महिलाओं से संवाद किया और महिलों को महिला हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूक किया. पुलिसकर्मियों ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों की चेकिंग भी की.

ये भी पढ़ें: नोएडा की हाइड पार्क सोसाइटी में हुई हिंसक मारपीट, वीडियो वायरल

गलत पाए जाने पर पुलिस ने की कार्रवाई

यातायात माह नवंबर में गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस ने जनपद के नागरिकों को विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों की सहायता से नियमों के प्रति जागरूक किया एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का चालान भी काटा. इसी क्रम में कुल 650 वाहनों के विरुद्ध ई चालान की कार्रवाई की गई.

  • बिना हेलमेट-240
  • बिना सीट बेल्ट-- 63
  • विपरीत दिशा-130
  • तीन सवारी- 30
  • वाहन चलाते समय मोबाइल फोन प्रयोग- 12
  • बिना ड्राइविंग लाइसेंस- 20
  • फॉल्टी नंबर प्लेट- 30
  • ध्वनि प्रदूषण- 9
  • वायु प्रदूषण- 6
  • रेड लाइट जंप- 50
  • नो पार्किंग- 30
  • अन्य यातायात उल्लंघन- 30

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.