ETV Bharat / state

Noida Police: पुलिस ने काउंसलिंग कर परिवार को टूटने से बचाया, जानें पूरी कहानी

नोएडा पुलिस की पहल से एक घर टूटने से बच गया. पुलिसकर्मियों के समझाने के बाद पति और पत्नी हमेशा के लिए साथ रहने को राजी हो गए. सोशल मीडिया पर लोगों ने पुलिस के इस सराहनीय पहल की जमकर प्रशंसा की.

पुलिस ने काउंसलिंग कर परिवार को टूटने से बचाया
पुलिस ने काउंसलिंग कर परिवार को टूटने से बचाया
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 10:33 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस की बेहतरीन कार्य प्रणाली के चलते दो परिवारों में खुशियां लौट आई. थाना फेस थर्ड पुलिस द्वारा पति-पत्नी के आपसी मन-मोटाव को दूर करते हुए दोनों के बीच कई राउंडिंग की काउंसलिंग के बाद एक साथ रहने के लिए रजामंद कर लिया. वहीं थाना AHTU द्वारा एक गुमशुदा युवती को काउंसलिंग के बाद सकुशल उसके परिवार को सौंप दिया.

काउंसलिंग कर परिवार को टूटने से बचाया: परामर्श और निर्देशन कभी-कभी रिश्तों के लिए संजीवनी साबित होते हैं. कुछ ऐसा ही फेज तीन थाने में आए एक मामले में देखने को मिला. थाना क्षेत्र निवासी एक परिवार में शादी के बाद से ही पति और पत्नी में छोटी-छोटी बातों पर मनमुटाव होने लगा. महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि पति और उसके परिवार से अनबन होने के कारण वह परेशान है. साथ ही पति के साथ न रहने की बात भी महिला ने कही. महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति और पत्नी की कई बार काउंसलिंग की. इसका असर यह रहा है कि उनके बीच महज कुछ गलतफहमियां थीं, जो दूर हो गई और दोनों एक साथ रहने को राजी हो गए.

एएचटीयू टीम ने युवती को परिजनों से मिलाया: लावारिस हालत में घूमती मिली युवती को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने परिजनों से मिलाया. युवती को दोबारा देखकर परिवार के चेहरे पर मुस्कान लौट आई. नोएडा के सेक्टर-34 स्थित अपना घर आश्रम में जाकर एएचटीयू की टीम ने 18 वर्षीय युवती की काउंसलिंग की. युवती को दादरी पुलिस द्वारा अपना घर आश्रम में लाया गया था. वह वहां लावारिस अवस्था में पुलिस को घूमते हुए मिली थी और काफी डरी थी. युवती डर के कारण अपने माता-पिता और घर के बारे में नहीं बता पा रही थी. सामान्य होने पर टीम ने युवती की काउंसलिंग की तो उसने अपने भाई का नंबर दिया. कई प्रयास के बाद युवती के भाई से बात हुई.

भाई ने बिहार के मुंगेर में रहने वाली अपनी मां से टीम की बात कराई. मां वर्तमान में बादलपुर थाना क्षेत्र के छपरौला स्थित एक कंपनी में काम करती है. मां ने बताया कि युवती कुछ समय पहले बिना किसी को बताए घर से बाहर चली गई थी. अपना घर आश्रम के सहयोग से सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा व सीडब्लूसी के आदेशानुसार युवती को उसकी माँ के पास सुपुर्द किया गया.

ये भी पढ़ें: Crime in Delhi: झपटमारों ने छीना दिल्लीवासियों का चैन, विरोध करने पर रहता है जान का खतरा

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: दिल्ली पुलिस का पूर्व जवान अपहरण कर रुपए वसूलने के आरोप में 3 दोस्तों के साथ गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस की बेहतरीन कार्य प्रणाली के चलते दो परिवारों में खुशियां लौट आई. थाना फेस थर्ड पुलिस द्वारा पति-पत्नी के आपसी मन-मोटाव को दूर करते हुए दोनों के बीच कई राउंडिंग की काउंसलिंग के बाद एक साथ रहने के लिए रजामंद कर लिया. वहीं थाना AHTU द्वारा एक गुमशुदा युवती को काउंसलिंग के बाद सकुशल उसके परिवार को सौंप दिया.

काउंसलिंग कर परिवार को टूटने से बचाया: परामर्श और निर्देशन कभी-कभी रिश्तों के लिए संजीवनी साबित होते हैं. कुछ ऐसा ही फेज तीन थाने में आए एक मामले में देखने को मिला. थाना क्षेत्र निवासी एक परिवार में शादी के बाद से ही पति और पत्नी में छोटी-छोटी बातों पर मनमुटाव होने लगा. महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि पति और उसके परिवार से अनबन होने के कारण वह परेशान है. साथ ही पति के साथ न रहने की बात भी महिला ने कही. महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति और पत्नी की कई बार काउंसलिंग की. इसका असर यह रहा है कि उनके बीच महज कुछ गलतफहमियां थीं, जो दूर हो गई और दोनों एक साथ रहने को राजी हो गए.

एएचटीयू टीम ने युवती को परिजनों से मिलाया: लावारिस हालत में घूमती मिली युवती को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने परिजनों से मिलाया. युवती को दोबारा देखकर परिवार के चेहरे पर मुस्कान लौट आई. नोएडा के सेक्टर-34 स्थित अपना घर आश्रम में जाकर एएचटीयू की टीम ने 18 वर्षीय युवती की काउंसलिंग की. युवती को दादरी पुलिस द्वारा अपना घर आश्रम में लाया गया था. वह वहां लावारिस अवस्था में पुलिस को घूमते हुए मिली थी और काफी डरी थी. युवती डर के कारण अपने माता-पिता और घर के बारे में नहीं बता पा रही थी. सामान्य होने पर टीम ने युवती की काउंसलिंग की तो उसने अपने भाई का नंबर दिया. कई प्रयास के बाद युवती के भाई से बात हुई.

भाई ने बिहार के मुंगेर में रहने वाली अपनी मां से टीम की बात कराई. मां वर्तमान में बादलपुर थाना क्षेत्र के छपरौला स्थित एक कंपनी में काम करती है. मां ने बताया कि युवती कुछ समय पहले बिना किसी को बताए घर से बाहर चली गई थी. अपना घर आश्रम के सहयोग से सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा व सीडब्लूसी के आदेशानुसार युवती को उसकी माँ के पास सुपुर्द किया गया.

ये भी पढ़ें: Crime in Delhi: झपटमारों ने छीना दिल्लीवासियों का चैन, विरोध करने पर रहता है जान का खतरा

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: दिल्ली पुलिस का पूर्व जवान अपहरण कर रुपए वसूलने के आरोप में 3 दोस्तों के साथ गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.