नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह के सरगना सहित चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल हुई दो कार और करीब 9 लाख रुपए के सप्लीमेंट और लैपटॉप समेत अन्य सामान बरामद हुआ है. बीते दिनों गिरोह के बदमाशों ने सोरखा स्थित दुकान में रात के समय चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 27 सितंबर को सोरखा गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उनके सेक्टर-117 स्थित जिम सप्लीमेंट की दुकान का शटर काटकर चोर लाखों रुपए का सामान चोरी कर फरार हो गए. पीड़ित ने घटना का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया था. इस मामले में गिरफ्तार हुए आरोपियों की पहचान गुरुग्राम निवासी धीरेन्द्र उर्फ सुनील, बरेली निवासी सुल्तान,असलम और शाकिर के रूप में हुई है.
गिरोह का सरगना धीरेंद्र उर्फ सुनील दिल्ली के नजफगढ़ में जिम सप्लीमेंट की दुकान चलाता है. वह दिल्ली-एनसीआर में रेकी कर ऐसे दुकानों को चिन्हित करता है, जहां भारी मात्रा में जिम सप्लीमेंट की ब्रिकी होती है. रेकी के बाद वह गिरोह के अन्य सदस्यों को संबंधित दुकान का पता उपलब्ध कराता है. रात के समय गिरोह के सदस्य चिन्हित दुकान का शटर काटकर जिम सप्लीमेंट की चोरी करता है. गिरोह के सदस्यों के खिलाफ हरियाणा, दिल्ली और नोएडा में 7 मुकदमे चोरी समेत अन्य धाराओं में दर्ज है. अन्य थानों और जिलों की पुलिस से भी आरोपियों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है.
घटना को पुलिस ने बताया था संदिग्ध: घटना की सूचना जब पीड़ित ने पुलिस को दी थी तो पुलिस इसे संदिग्ध मानकर चल रही थी. घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ, तब जाकर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीम गठित की. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ही आरोपियों की पहचान की गई. आरोपी रविवार को जब किसी काम से नोएडा आए तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: