नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस आगामी त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अभी से कमर कसना शुरू कर दिया है. गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था आनंद कुलकर्णी ने बताया कि पुलिस विभाग की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. सर्राफा व्यवसायियों से लेकर अन्य व्यापारियों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की गई है. साथ ही 90 ऐसे स्थान चिह्नित किए गए, जो संवेदनशील और अति संवेदनशील हैं. इन जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.
कुलकर्णी ने बताया कि भीड़भाड़ के स्थान सहित पार्किंग, मॉल, शॉपिंग कंपलेक्स पर विशेष नजरे पुलिस की रहेगी. सुरक्षा व्यवस्था शहर के अंदर के साथ ही सभी बॉर्डर पर भी बैरिकेडिंग लगाकर हर आने जाने वाले वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग की जाएगी. हर संदिग्ध व्यक्ति और वाहन पुलिस की रडार पर रहेगा, किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी पैदा करने वाले को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जाएगा. पुलिस कमिश्नर खुद महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण कर रही है.
नोएडा पुलिस अलर्ट: आनंद कुलकर्णी ने बताया कि संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर वर्दी में पुलिस को तैनात करने के साथ ही सिविल में भी महिला और पुरुष पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. साथ ही QRT की टीम महत्वपूर्ण स्थान पर लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि दिन में गस्त के साथ रात्रि गस्त को भी बढ़ाया गया है. इमरजेंसी सेवाएं पूरी तरीके से तैयार रखी गई है, जो महत्वपूर्ण स्थान पर तैनात रहेगी. किसी स्थिति और परिस्थिति से निपटने के लिए 12 फायर टेंडर की गाड़ियां विभिन्न स्थानों पर तैनात रहेगी. साथ ही PAC के जवान भी महत्वपूर्ण स्थान पर तैनात किए जाएंगे.
यातायात ट्रैफिक एडवाइजरी: कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत 10 नबंवर से 13 नबंवर तक आमजन को सुगम एवं सुचारु यातायात व्यवस्था प्रदान किए जाने के उद्देश्य से नो-एन्ट्री करते हुए कुछ मार्गों पर भारी और मध्यम मालवाहक वाहनों की नो-एन्ट्री रहेगी. डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव के अनुसार, शाम 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक नो-एन्ट्री रहेगी.