नई दिल्ली/नोएडाः कोविड-19 को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. वहीं गौतमबुद्ध नगर में लॉकडाउन और धारा 144 दोनों लागू है. इस दौरान जिले में कोई भी व्यक्ति बिना भोजन किए न रहे, इसके लिए जिला प्रशासन पुलिस द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है.
साथ ही नोएडा प्राधिकरण में भी लोगों को भोजन देने का काम किया जा रहा है. कम्युनिटी किचन के माध्यम से बने हुए 20,000 खाने सुबह और 20,000 खाने का पैकेट शाम को दिया जा रहा है. वहीं प्राधिकरण के अधिकारी का कहना है कि खाना बांटने की संख्या बढ़ाई जाएगी.
रोज 40 हजार पैकेट बांटा जा रहा
नोएडा प्राधिकरण द्वारा 10 जगहों पर कम्युनिटी किचन बनाकर 40000 पैकेट रोज बांटा जा रहा है. वहीं 20000 लोगों के बीच खाना बांटने का काम किया जा रहा है. प्राधिकरण के कम्युनिटी किचन में 40000 पैकेट बनने के साथ ही अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा भी खाने के पैकेट बनाकर नोएडा प्राधिकरण को दिए जा रहे हैं, जो नोएडा प्राधिकरण जगह-जगह बांटने का काम कर रहा है.
प्राधिकरण के अधिकारी का कहना
नोएडा प्राधिकरण के सर्किल वन के अवर अभियंता हरेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि सभी को ताजा खाना दिया जा रहा है. जहां जैसी संख्या और आवश्यकता देखी जा रही है, उस हिसाब से वहां पर खाना वितरित किया जा रहा है. इसके साथ ही किसी के द्वारा अगर खाने की मांग फोन पर या हेल्पलाइन पर की जा रही है, तो उसके पास विशेष रूप से खाना भेजने का काम किया जा रहा है.