ETV Bharat / state

नोएडा: सेक्टर 44 के जंगल में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

नोएडा के सेक्टर 44 स्थित जंगल में मंगलवार को आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझा लिया है. फिलहाल अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है.

Etv BharatD
Etv BharatD
author img

By

Published : Feb 28, 2023, 7:25 PM IST

सेक्टर 44 स्थित जंगल में लगी आग

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 44 स्थित जंगल में अचानक मंगलवार शाम को आग लग गई और देखते ही देखते आग जंगल में तेजी से फैल गई. वहीं जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने जंगल में फैल कर विकराल रूप ले लिया. आग लगने की सूचना लोगों ने फायर बिग्रेड को दी. मौके पर फायर बिग्रेड की 2 गाड़ियां पहुंची. आग की स्थिति देखकर अन्य गाड़ियों को भी बुलाया गया. करीब आधा दर्जन गाड़ियों की मदद से कई घंटे फायर कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया गया. आग पूरी तरीके से बुझ चुकी है.

फिलहाल अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है. सूचना के बाद फायर विभाग के फायरकर्मियों ने आग को बुझाया. आग को बुझाने के लिए फायर विभाग के आधा दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशकत की. मौके पर नोएडा के थाना पुलिस और अधिकारियों ने भी सहयोग किया और भीड़ को आग से दूर रखा. आग लगने के कारण आसपास के इलाकों में धुएं का गुबार हो गया था. आसपास इस कादर धुएं फैल गया कि लोग मुंह पर रुमाल रखकर उधर से गुजर रहे थे. फिलहाल आग बुझा दी गई है और स्थिति सामान्य है.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद की एडीएम ऋतु सुहास का दिखा अलग अंदाज, आगरा में किया रैंप वॉक

जंगल में लगी आग के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. प्रथम दृष्टया किसी असामाजिक तत्वों ने आग लगाई होगी. मामले की जांच की जा रही है और किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. आग पर पूरी तरीके से काबू पा लिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Cyber ​​fraud with BSF Jawans: 65 बीएसएफ कर्मियों के रिटायरमेंट फंड से निकाले 70 लाख रुपये, आरोपी गिरफ्तार

सेक्टर 44 स्थित जंगल में लगी आग

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 44 स्थित जंगल में अचानक मंगलवार शाम को आग लग गई और देखते ही देखते आग जंगल में तेजी से फैल गई. वहीं जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने जंगल में फैल कर विकराल रूप ले लिया. आग लगने की सूचना लोगों ने फायर बिग्रेड को दी. मौके पर फायर बिग्रेड की 2 गाड़ियां पहुंची. आग की स्थिति देखकर अन्य गाड़ियों को भी बुलाया गया. करीब आधा दर्जन गाड़ियों की मदद से कई घंटे फायर कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया गया. आग पूरी तरीके से बुझ चुकी है.

फिलहाल अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है. सूचना के बाद फायर विभाग के फायरकर्मियों ने आग को बुझाया. आग को बुझाने के लिए फायर विभाग के आधा दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशकत की. मौके पर नोएडा के थाना पुलिस और अधिकारियों ने भी सहयोग किया और भीड़ को आग से दूर रखा. आग लगने के कारण आसपास के इलाकों में धुएं का गुबार हो गया था. आसपास इस कादर धुएं फैल गया कि लोग मुंह पर रुमाल रखकर उधर से गुजर रहे थे. फिलहाल आग बुझा दी गई है और स्थिति सामान्य है.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद की एडीएम ऋतु सुहास का दिखा अलग अंदाज, आगरा में किया रैंप वॉक

जंगल में लगी आग के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. प्रथम दृष्टया किसी असामाजिक तत्वों ने आग लगाई होगी. मामले की जांच की जा रही है और किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. आग पर पूरी तरीके से काबू पा लिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Cyber ​​fraud with BSF Jawans: 65 बीएसएफ कर्मियों के रिटायरमेंट फंड से निकाले 70 लाख रुपये, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.