ETV Bharat / state

बढ़ते कोरोना पर बोले केजरीवाल, 'लॉकडाउन का प्लान नहीं, करेंगे तो लोगों से पूछकर करेंगे' - दिल्ली कोरोना की खबर

दिल्ली में दिन-प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता की. साथ ही लॉकडाउन लगाने के संबंध में कहा कि अभी ऐसी कोई प्लानिंग नहीं है.

no lockdown in delhi said cm arvind kejriwal
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 6:34 PM IST

Updated : Apr 2, 2021, 6:53 PM IST

नई दिल्ली: बीते दिन 2790 मामले आने के बाद राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को 3583 मामले सामने आए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता कर इस संबंध में बताया कि दिल्ली में कोरोना की यह चौथी वेव है, जिसके लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह तैयार है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में दिल्ली में लॉकडाउन की कोई प्लानिंग नहीं है और भविष्य में अगर ऐसी कोई प्लानिंग होती है, तो लोगों से पूछ कर ही ऐसा कोई कदम उठाया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि राजधानी दिल्ली में एक कोरोला की चौथी वेब है जिसमें मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. हालाँकि उन्होंने इसके लिए नहीं घबराने की सलाह दी. मुख्यमंत्री ने बताया कि मौजूदा समय में सरकार ने तमाम आला अधिकारियों के साथ बैठक कर इस संबंध में पूरी प्लानिंग कर ली है और किस समय पर क्या किया जाना है इसका पूरा खाका तैयार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें:- कोरोना ने फिर बढ़ाई सरकार की टेंशन, एक्शन में केजरीवाल

उन्होंने कहा कि हमारे समने 3 काम है जिसमें पहले है कोरोना को फैलने से रोकना. इसके लिए टेस्टिंग, ट्रेसिंग और आइसोलेशन पर ध्यान दिया जा रहा है. कंटेन्मेंट ज़ोन बनाने के लिए अधिकारी फ़ैसला लेंगे लेकिन इसमें जन समर्थन की ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि दूसरी चीज़ यहाँ हॉस्पिटल मैनेजमेंट है. इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी की है. वहीं तीसरा वैक्सीनेशन है जिसे केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार ही किया जा रहा है. हालाँकि इसे युद्धस्तर पर करने की ज़रूरत है.

ये भी पढ़ें:- दिल्ली में फिर फूटा 'कोरोना बम', 8 दिसम्बर के बाद पहली बार आए 2790 नए केस

केजरीवाल ने बताया कि बीते दिन दिल्ली में 71,000 लोग वैक्सिनेट किए गए हैं. दिल्ली की कैपेसिटी इससे कहीं ज़्यादा है लेकिन दिक़्क़त ये आ रही है कि केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के हिसाब से सिर्फ़ हॉस्पिटल या हेल्थकेयर फ़ैसिलिटी में ही वैक्सीन नेशन किया जा सकता है. हालांकि मौजूदा समय की स्थिति को देखते हुए मास लेवल पर वैक्सीनेशन की इजाजत चाहिए.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली: 24 घंटे में आए 992 केस, कोरोना अस्पतालों में डेढ़ हजार से ज्यादा मरीज

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में 45 साल के ऊपर के लोगों का कैप हटा देना चाहिए और सभी लोगों को युद्ध स्तर पर vaccinate करने की इजाज़त देनी चाहिए. उन्होंने अपील की कि दिल्ली के लोग मास्क लगाकर रहे या सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करें.

नई दिल्ली: बीते दिन 2790 मामले आने के बाद राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को 3583 मामले सामने आए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता कर इस संबंध में बताया कि दिल्ली में कोरोना की यह चौथी वेव है, जिसके लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह तैयार है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में दिल्ली में लॉकडाउन की कोई प्लानिंग नहीं है और भविष्य में अगर ऐसी कोई प्लानिंग होती है, तो लोगों से पूछ कर ही ऐसा कोई कदम उठाया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि राजधानी दिल्ली में एक कोरोला की चौथी वेब है जिसमें मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. हालाँकि उन्होंने इसके लिए नहीं घबराने की सलाह दी. मुख्यमंत्री ने बताया कि मौजूदा समय में सरकार ने तमाम आला अधिकारियों के साथ बैठक कर इस संबंध में पूरी प्लानिंग कर ली है और किस समय पर क्या किया जाना है इसका पूरा खाका तैयार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें:- कोरोना ने फिर बढ़ाई सरकार की टेंशन, एक्शन में केजरीवाल

उन्होंने कहा कि हमारे समने 3 काम है जिसमें पहले है कोरोना को फैलने से रोकना. इसके लिए टेस्टिंग, ट्रेसिंग और आइसोलेशन पर ध्यान दिया जा रहा है. कंटेन्मेंट ज़ोन बनाने के लिए अधिकारी फ़ैसला लेंगे लेकिन इसमें जन समर्थन की ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि दूसरी चीज़ यहाँ हॉस्पिटल मैनेजमेंट है. इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी की है. वहीं तीसरा वैक्सीनेशन है जिसे केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार ही किया जा रहा है. हालाँकि इसे युद्धस्तर पर करने की ज़रूरत है.

ये भी पढ़ें:- दिल्ली में फिर फूटा 'कोरोना बम', 8 दिसम्बर के बाद पहली बार आए 2790 नए केस

केजरीवाल ने बताया कि बीते दिन दिल्ली में 71,000 लोग वैक्सिनेट किए गए हैं. दिल्ली की कैपेसिटी इससे कहीं ज़्यादा है लेकिन दिक़्क़त ये आ रही है कि केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के हिसाब से सिर्फ़ हॉस्पिटल या हेल्थकेयर फ़ैसिलिटी में ही वैक्सीन नेशन किया जा सकता है. हालांकि मौजूदा समय की स्थिति को देखते हुए मास लेवल पर वैक्सीनेशन की इजाजत चाहिए.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली: 24 घंटे में आए 992 केस, कोरोना अस्पतालों में डेढ़ हजार से ज्यादा मरीज

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में 45 साल के ऊपर के लोगों का कैप हटा देना चाहिए और सभी लोगों को युद्ध स्तर पर vaccinate करने की इजाज़त देनी चाहिए. उन्होंने अपील की कि दिल्ली के लोग मास्क लगाकर रहे या सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करें.

Last Updated : Apr 2, 2021, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.