नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद निर्भया के दोषियों की जेल में आज आखिरी रात होगी. क्योंकि कल सुबह 5:30 बजे तिहाड़ जेल के जेल नंबर 3 में इन्हें फांसी दी जाएगी. फांसी के 40 घंटे पहले से ही जेल प्रशासन ने दोषियों कि उनके परिवार से मुलाकात बंद कर दी है.
आज सुप्रीम कोर्ट ने भी पवन गुप्ता की अर्जी खारिज कर दी, जिसमें सब वारदात वाले दिन नाबालिक होने की वजह से फांसी की सजा पर रोक लगाने की बात कही थी.
चार में से तीन दोषियों ने अपने परिवार से की मुलाकात
जिसे देखकर अब साफ लग रहा है कि निर्भया मामले में तिहाड़ जेल में बंद चारों दोषियों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. जेल में बंद मुकेश, विनय और पवन ने अपने परिवार वालों से मुलाकात कर ली. जबकि अक्षय ठाकुर के परिवार वालों ने अभी तक कोई मुलाकात नहीं की है.
पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले पर टिकी नजर
बात दें कि पवन की दायर की गई याचिका पर सबकी नजर टिकी हुई थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अर्जी खारिज कर दी है. अब लोगों की नजरे पटियाला हाउस कोर्ट में, फांसी की तारीख बदलने के लिए दायर हुई याचिका पर आने वाले फैसले पर टिकीं है.