ETV Bharat / state

रात 2 बजे दोषियों ने खाएं नूडल्स-लड्डू, फांसी पर झूलते ही अक्षय की निकली चीख - nirbhaya case update

शुक्रवार को निर्भया के चारों दोषियों को फांसी दी गई. उसी बीच फांसी से पहले देर रात दोषियों ने नूडल्स और लड्डू की डिमांड की. मौत से पहले दोषियों की इस डिमांड को पूरी किया गया.

nirbhaya convicts demanded ladoo and noodles before hanging in tihar jail
रात 2 बजे खाये दोषियों ने नूडल्स-लड्डू
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 11:58 PM IST

नई दिल्ली: शुक्रवार सुबह हुई निर्भया के दोषियों की फांसी में कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं. जेल सूत्रों का कहना है कि रात के समय आरोपियों ने दोषियों ने ठीक से खाना नहीं खाया था. इसलिए देर रात उन्होंने नूडल्स और लड्डू की डिमांड की. मौत से पहले उनके द्वारा की गई इस आखिरी डिमांड को पूरा भी किया गया. रात लगभग 2 बजे पवन को छोड़ अन्य तीनों दोषियों ने नूडल्स और लड्डू खाए जो उनका आखिरी खाना था.

रात 2 बजे दोषियों ने खाएं नूडल्स-लड्डू

नूडल्स और लड्डू की दोषियों ने की डिमांड

जानकारी के अनुसार दोषियों को यह पता था कि उनकी जिंदगी अब सिर्फ कुछ ही घंटों की बची है. ऐसे में रात के समय दिया गया खाना उन्होंने ठीक से नहीं खाया था. देर रात लगभग 2 बजे चार में से तीन दोषियों ने जेल प्रशासन से नूडल्स और लड्डू की मांग की. जेल प्रशासन की तरफ से उन्हें यह मुहैया कराए गए. रात लगभग 2 बजे अक्षय, मुकेश और विनय ने नूडल्स और लड्डू खाए.

पवन ने की बचने के लिए यह हरकत

फांसी से बचने के लिए पवन ने कल शाम को अपने हाथ पर दांत से काट लिया था. उसे लग रहा था कि ऐसा करने से उसकी फांसी टल सकती है. लेकिन इसका पता लगते ही उसकी सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया था. उसके साथ लगातार चार जेल के सिपाही घेरा बनाकर मौजूद थे.

फांसी के दौरान सबसे ज्यादा तड़पा अक्षय जेल सूत्रों का कहना है कि सुबह 5:30 बजे चारों को जब फांसी के फंदे पर लटकाया गया तो अक्षय की चीख निकली. अन्य तीनों दोषी शांत रहे थे. फंदे पर सबसे ज्यादा समय तक अक्षय ही तड़पा है.

नई दिल्ली: शुक्रवार सुबह हुई निर्भया के दोषियों की फांसी में कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं. जेल सूत्रों का कहना है कि रात के समय आरोपियों ने दोषियों ने ठीक से खाना नहीं खाया था. इसलिए देर रात उन्होंने नूडल्स और लड्डू की डिमांड की. मौत से पहले उनके द्वारा की गई इस आखिरी डिमांड को पूरा भी किया गया. रात लगभग 2 बजे पवन को छोड़ अन्य तीनों दोषियों ने नूडल्स और लड्डू खाए जो उनका आखिरी खाना था.

रात 2 बजे दोषियों ने खाएं नूडल्स-लड्डू

नूडल्स और लड्डू की दोषियों ने की डिमांड

जानकारी के अनुसार दोषियों को यह पता था कि उनकी जिंदगी अब सिर्फ कुछ ही घंटों की बची है. ऐसे में रात के समय दिया गया खाना उन्होंने ठीक से नहीं खाया था. देर रात लगभग 2 बजे चार में से तीन दोषियों ने जेल प्रशासन से नूडल्स और लड्डू की मांग की. जेल प्रशासन की तरफ से उन्हें यह मुहैया कराए गए. रात लगभग 2 बजे अक्षय, मुकेश और विनय ने नूडल्स और लड्डू खाए.

पवन ने की बचने के लिए यह हरकत

फांसी से बचने के लिए पवन ने कल शाम को अपने हाथ पर दांत से काट लिया था. उसे लग रहा था कि ऐसा करने से उसकी फांसी टल सकती है. लेकिन इसका पता लगते ही उसकी सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया था. उसके साथ लगातार चार जेल के सिपाही घेरा बनाकर मौजूद थे.

फांसी के दौरान सबसे ज्यादा तड़पा अक्षय जेल सूत्रों का कहना है कि सुबह 5:30 बजे चारों को जब फांसी के फंदे पर लटकाया गया तो अक्षय की चीख निकली. अन्य तीनों दोषी शांत रहे थे. फंदे पर सबसे ज्यादा समय तक अक्षय ही तड़पा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.