नई दिल्ली: शुक्रवार सुबह हुई निर्भया के दोषियों की फांसी में कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं. जेल सूत्रों का कहना है कि रात के समय आरोपियों ने दोषियों ने ठीक से खाना नहीं खाया था. इसलिए देर रात उन्होंने नूडल्स और लड्डू की डिमांड की. मौत से पहले उनके द्वारा की गई इस आखिरी डिमांड को पूरा भी किया गया. रात लगभग 2 बजे पवन को छोड़ अन्य तीनों दोषियों ने नूडल्स और लड्डू खाए जो उनका आखिरी खाना था.
नूडल्स और लड्डू की दोषियों ने की डिमांड
जानकारी के अनुसार दोषियों को यह पता था कि उनकी जिंदगी अब सिर्फ कुछ ही घंटों की बची है. ऐसे में रात के समय दिया गया खाना उन्होंने ठीक से नहीं खाया था. देर रात लगभग 2 बजे चार में से तीन दोषियों ने जेल प्रशासन से नूडल्स और लड्डू की मांग की. जेल प्रशासन की तरफ से उन्हें यह मुहैया कराए गए. रात लगभग 2 बजे अक्षय, मुकेश और विनय ने नूडल्स और लड्डू खाए.
पवन ने की बचने के लिए यह हरकत
फांसी से बचने के लिए पवन ने कल शाम को अपने हाथ पर दांत से काट लिया था. उसे लग रहा था कि ऐसा करने से उसकी फांसी टल सकती है. लेकिन इसका पता लगते ही उसकी सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया था. उसके साथ लगातार चार जेल के सिपाही घेरा बनाकर मौजूद थे.
फांसी के दौरान सबसे ज्यादा तड़पा अक्षय जेल सूत्रों का कहना है कि सुबह 5:30 बजे चारों को जब फांसी के फंदे पर लटकाया गया तो अक्षय की चीख निकली. अन्य तीनों दोषी शांत रहे थे. फंदे पर सबसे ज्यादा समय तक अक्षय ही तड़पा है.