नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में स्थित सफदरजंग अस्पताल में RDA चुनाव हुआ. जिसमें डॉ मनीष की टीम ने बाजी मारी है. सामान्य सचिव के तौर पर चुने गए डॉक्टर जॉय का कहना है कि रेजिडेंट डॉक्टरों को खाने-पीने से लेकर रहने तक जो भी दिक्कतें आती हैं उन दिक्कतों का समाधान RDA करवाएगा. RDA यानी रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन जो मुख्य तौर पर सफदरजंग के रेजिडेंट डॉक्टरों पर काम करता है. ये उनके खाने-पीने से लेकर सभी मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखता है.
डॉ मनीष की टीम जीती
13 जनवरी को हुए चुनाव में डॉक्टर मनीष की टीम ने 715 मतों से जीत हासिल की और डॉ अंकित की टीम को हार का सामना करना पड़ा. डॉक्टर मनीष की टीम को करीब 900 वोट मिले और वही डॉक्टर अंकित की टीम को तकरीबन 200 वोट हासिल हुए. यह चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सामान्य सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के पदों के लिए हुआ था.
डॉ मनीष बने प्रेसिडेंट
चुनाव जीतने के बाद डॉ मनीष प्रेसिडेंट बने जबकी डॉ आशु कुमार मीणा उपाध्यक्ष, डॉक्टर नीलेश तनेजा संयुक्त सचिव, डॉ जॉय सामान्य सचिव और वही डॉ अंकुर रानी कोषाध्यक्ष बनाई गई.
1800 डॉक्टरों के लिए सिर्फ 86 कमरे!
ईटीवी भारत से खास बातचीत में सामान्य सचिव डॉ जॉय का कहना है कि जो भी डॉक्टरों को मूलभूत सुविधाओं में दिक्कतें आती हैं. अगर उन्हें सुविधाएं नहीं मिलेंगी तो वह पहले अनुरोध के जरिए काम निकलवाने की कोशिश करेंगे, अगर तब भी काम नहीं होता तो वे सड़कों पर भी उतरेंगे. उन्होंने कहा कि अट्ठारह सौ डॉक्टरों के लिए महज 86 कमरे हैं.