नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना की रफ्तार लगातार धीमी होती जा रही है. हालांकि बीते दिन की तुलना में आज सामने आए कोरोना मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी दिख रही है, बीते दिन की तुलना में आज टेस्ट भी ज्यादा हुए हैं. गौर करने वाली बात यह है कि संक्रमण दर, सक्रिय मरीजों की दर और रिकवरी दर बीते दिन के आंकड़े पर ही स्थिर है. ये आंकड़े क्रमशः 0.32 फीसदी, 0.36 फीसदी और 97.93 फीसदी हैं.
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 231 नए मरीज 'कुल संक्रमण दर 6.33 फीसदी'मंगलवार शाम दिल्ली सरकार की तरफ से जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 231 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,32,821 हो गई है. अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार संक्रमण दर देखें, इसमें भी काफी कमी दिख रही है. कुल संक्रमण दर अब लगातार 7 फीसदी से नीचे है और यह अभी 6.33 फीसदी है.
'24 घंटे में 10 की मौत'मौत के मामलों की बात करें, तो बीते 24 घंटे में कोरोना से 10 मरीजों की मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते लगातार तीन दिनों से यह आंकड़ा 10 से कम था. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 10,764 हो गया है. कोरोना से हो रही मौत की दर अभी 1.7 फीसदी है. बीते 10 दिनों में हुई मौत के आंकड़ों के अनुसार मौत की दर देखें तो यह फिर 3 फीसदी को पार कर गई है. आज यह दर 3.25 फीसदी पर आ गई है.
'2334 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या'हालांकि आज कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा सामने आए नए मामलों से कम है. बीते 24 घंटे के दौरान 222 लोग कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 6,19,723 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की बात करें, तो दिल्ली में इनकी संख्या लगातार नीचे आ रही है. अभी अस्पतालों और होम आइसोलेशन को मिलाकर दिल्ली में 2334 सक्रिय मरीज हैं.
'होम आइसोलेशन में 1027 मरीज'
होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का आंकड़ा भी लगातार कम हो रहा है. दिल्ली में अब यह संख्या 1027 है. वहीं, कोरोना के हॉट स्पॉट्स की संख्या अब 2172 हो गई है. कोरोना टेस्टिंग की बात करें, तो बीते 24 घंटे में 72,441 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 37,770 टेस्ट RT-PCR माध्यम से और 34,671 एंटीजन टेस्ट हुए है. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का आंकड़ा 99,96,032 हो गया है.